'हे कागभुशुण्डि जी! मैं परेशान हूं, मेरी मदद करो...' 'रामायण' के इस सीन के लिए रामानंद सागर ने जोड़े थे एक कौए के आगे हाथ
रामायण के सीन्स से लेकर कलाकारों तक ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. यही वजह है कि कोरोना काल में इसे टीवी पर दोबारा टेलीकास्ट किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी की रामायण के सीन्स लोगों के दिलों में श्रद्धा भाव को बढ़ाने वाले थे. इन सीन्स को फिल्माने से जुड़े कई अतरंगी किस्से भी मौजूद हैं जिनका आपको शायद ही पता होगा.
रामायण का 'कागभुशुण्डि' सीन तो आपको याद ही होगा. इस सीन में रामानंद सागर रामलला के साथ एक कौए को खेलते दिखाना चाहते थे जो उनसे उनका खाना चुराकर उड़ने की कोशिश करता है.
बॉलीवुड शादी में छपी एक खबर के मुताबिक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में 'कागभुशुण्डि' सीन को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस सीन के लिए रामानंद सागर ने एक कौए की काफी मिन्नते की थीं.
प्रेम सागर ने बताया था कि रामानंद सागर ने सभी से एक कौआ लाने के लिए कहा था. जिसके बाद कुछ कौओं को लाया गया लेकिन सभी उड़ गए और सिर्फ एक कौआ बचा. ऐसे में सेट पर लोगों ने रामानंद सागर को सलाह दी कि उस कौए के पैर बांध दिए जाएं, वरना वह भी उड़ जाएगा.
लेकिन रामानंद सागर ने ऐसा नहीं किया और कौए से ही विनती करने लगे. प्रेम सागर बताते हैं कि रामानंद सागर ने कौए से कहा- 'हे कागभुशुण्डि जी! मैं परेशान हूं, मेरी मदद करो. हमे अगले हफ्ते ये एपिसोड भेजना है. लाखों लोग इसे देखेंगे.'
प्रेम सागर ने बताया था कि रामानंद सागर की इस विनती के पूरा होने से पहले ही कौआ रामलला बने बाल कलाकार के इर्द-गिर्द घूमने लगा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -