Dipika Chikhlia Career Journey: फिल्मों में हुईं फ्लॉप तो टीवी ने दिला दिया 'स्टारडम', ऐसा रहा है रामायण की सीता का 40 साल का करियर
बीते दिनों वो जब मिथिला गईं तो उन्हें वहां की बेटी की तरह विदा किया गया. जिसके बाद वो काफी इमोशनल भी हो गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका को टीवी इंडस्ट्री ने स्टारडम दिया. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से नहीं फिल्मों से की थी.
उन्होंने 40 साल पहले 1983 में फिल्म सुन मेरी लैला से राज किरण के अपोजिट डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भगवान दादा, काला धंधा गोरे लोग, चीख, रात के अंधेरे में,खुदाई, घर का चिराग जैसी तमाम फिल्मों में काम किया.
दीपिका ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के अपोजिट भी काम किया. हालांकि, जिस सक्सेस की तलाश उन्हें थी वो फिल्मों से नहीं मिली. फिल्मों में वो फ्लॉप रहीं. उन्हें सक्सेस 1987 में आए रामानंद सागर के टीवी शो रामायण से मिली थी.
वो रामानंद सागर के ही विक्रम और बेताल का भी हिस्सा रहीं. उन्होंने टीपू सुल्तान, लव कुश जैसे शोज भी किए. मगर रामायण ने जो सफलता दिलाई वो कोई और शो उन्हें नहीं दिला सका.
हिंदी के अलावा दीपिका ने मलयालम, तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़ और गुजराती इंडस्ट्री में भी काम किया है. फिल्मों में वो पिछली बार 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आई थीं. वो एक्ट्रेस यामी गौतम की मां के रोल में थीं. अब वो फ्रीडम फाइटर-सरोजिनी नायडू की बायोपिक में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -