किसी मंदिर से कम नही है रामायण के ‘राम’ का आशियाना, हर एक कोने में झलकती है पवित्रता, देखें अरुण गोविल के घर की इनसाइड तस्वीरें
रामायण के राम असल जिंदगी में भी बेहद शांत स्वभाव के हैं और उन्हें चकाचौंध से काफी परहेज है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुण गोविल ने अपने सपनों के घर को भी बेहद सादगी के साथ सजाया है. आधुनिकता से परे अरुण गोविल का घर मंदिर जैसा पवित्र नजर आता है.
अरुण गोविल के घर का हर कोना बेहद सादगी से भरा है.यहां आपको आर्टिफिशियल चीजें कम मिलेंगी. घर की दिवारों को ग्रेल कलर से पेंट किया गया है. अरुण गोविल के ड्राइंगरूम में बड़ा सा टीवी लगा है और सिंपल से सोफ डाले गए हैं साथ में एक ग्लास की टेबल भी रखी गई है. ड्राइंगरूम में अक्सर अरुण गोविल फैमिली के साथ टीवी देखना पसंद करते हैं.
रामायण के भगवान राम के घर की दीवारों पर कईं पेंटिंग्स सजाई गई हैं जो उनके सपनों के आशियानें को खूबसूरत बनाती हैं.
अरुण गोविल ने अपने घर पर एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनवाई है. तस्वीर में देख सकते हैं कि वुडन अलमीरा में कई सारी बुक्स रखी हुई हैं. यहां अक्सर अरुण गोविल फुर्सत के पलों में बुक्स पढ़ना एंजॉय करते हैं.
रील लाइफ के राम अपने मंदिर जैसे घर में पूरे परिवार के साथ रहते हैं.
रील लाइफ के राम के रियल लाइफ के घर की इनसाइड तस्वीरें देखकर वाकई किसी मंदिर जैसा अनुभव होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -