एक्सप्लोरर
रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया के पति कौन है? रियल लाइफ में राम से कैसे हुई थी मुलाकात
Dipika Chikhlia Husband: टीवी की 'सीता' ने 22 नवंबर साल 1991 में अपने रियल लाइफ 'राम' से शादी की थी. चलिए जानते हैं कि हेमंत टोपीवाला और दीपिका चिखलिया की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.
![Dipika Chikhlia Husband: टीवी की 'सीता' ने 22 नवंबर साल 1991 में अपने रियल लाइफ 'राम' से शादी की थी. चलिए जानते हैं कि हेमंत टोपीवाला और दीपिका चिखलिया की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/05bb3682f8bb75e57fdfa55a387dfdb81714137100721618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका चिखलिया पौराणिक शो 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई हैं. रामायण में सीता के ऑन-स्क्रीन राम से तो सब वाकिफ हैं, लेकिन आज इस स्टोरी में दीपिका के रियल लाइफ राम के बारे में जानेंगे.
1/7
![ज्यादातर फैंस दीपिका चिखलिया के ऑन-स्क्रीन राम से तो वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका असल जिंदगी में अपने राम से कैसे मिलीं? एक्ट्रेस अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ज्यादातर फैंस दीपिका चिखलिया के ऑन-स्क्रीन राम से तो वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका असल जिंदगी में अपने राम से कैसे मिलीं? एक्ट्रेस अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
2/7
![22 नवंबर 1991 में दीपिका चिखलिया ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. एक पोस्ट में दीपिका ने फैंस के साथ शेयर किया था कि उनकी मुलाकात अपने लाइफ पार्टनर से कैसे हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/12229bd028c98e62e0074763bc364a3a7d8ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
22 नवंबर 1991 में दीपिका चिखलिया ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. एक पोस्ट में दीपिका ने फैंस के साथ शेयर किया था कि उनकी मुलाकात अपने लाइफ पार्टनर से कैसे हुई थी.
3/7
![दीपिका ने बताया था कि वह अपने पति से एक ऐड शूट के सेट पर मिली थीं. उस टाइम हेमंत शूट देखने के लिए सेट पर आए थे और तभी उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/115925c27d77e5531ff3f704c2a77d38290b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका ने बताया था कि वह अपने पति से एक ऐड शूट के सेट पर मिली थीं. उस टाइम हेमंत शूट देखने के लिए सेट पर आए थे और तभी उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.
4/7
![दुल्हन के जोड़े में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा- 'आप सभी जानते हैं कि सीता राम से कैसे मिलीं. मैंने सोचा कि मैं आपको बताऊं कि मैं अपने रियल लाइफ के राम से कैसे मिली.' दीपिका ने बताया कि 'उनकी डेब्यू फिल्म 'सुन मेरी लैला' के सेट पर उनकी पहली बार हेमंत से मुलाकात हुई थी, जब उन्हें 'श्रंगार काजल' का एड करना था.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/d1abcc1e1bdbd8de8c2932185b78666937bec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुल्हन के जोड़े में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा- 'आप सभी जानते हैं कि सीता राम से कैसे मिलीं. मैंने सोचा कि मैं आपको बताऊं कि मैं अपने रियल लाइफ के राम से कैसे मिली.' दीपिका ने बताया कि 'उनकी डेब्यू फिल्म 'सुन मेरी लैला' के सेट पर उनकी पहली बार हेमंत से मुलाकात हुई थी, जब उन्हें 'श्रंगार काजल' का एड करना था.'
5/7
![दीपिका ने बताया था कि, 'उसके बाद हम दोनों अपने लाइफ में बिजी हो गए, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे की याद आती रहती थी. सालों बाद दोबारा दोनों की मुलाकात ब्यूटी पार्लर में हुई. इसके बाद एक फैमिली फ्रेंड के जरिए दोनों 28 अप्रैल 1991 को मिले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/f4d074ef09a70bb9ca1d0423cc2b9337746e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका ने बताया था कि, 'उसके बाद हम दोनों अपने लाइफ में बिजी हो गए, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे की याद आती रहती थी. सालों बाद दोबारा दोनों की मुलाकात ब्यूटी पार्लर में हुई. इसके बाद एक फैमिली फ्रेंड के जरिए दोनों 28 अप्रैल 1991 को मिले.
6/7
![उस समय दीपिका और हेमंत ने दो घंटे तक आपस में बात की. इन 2 घंटों में दोनों को एहसास हुआ कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. बस फिर दीपिका और हेमंत ने घर आकर अपने-अपने घरवालों को एक-दूसरे के बारे में बताया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उस समय दीपिका और हेमंत ने दो घंटे तक आपस में बात की. इन 2 घंटों में दोनों को एहसास हुआ कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. बस फिर दीपिका और हेमंत ने घर आकर अपने-अपने घरवालों को एक-दूसरे के बारे में बताया.
7/7
![इसके बाद दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला ने शादी का फैसला किया और अगले ही दिन 29 अप्रैल 1991 को दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में सगाई कर ली थी. फिर उसी साल दीपिका ने अपने राम से शादी रचा ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/b14aebf0ed6ef2ae960bab04a64486e5ce2b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला ने शादी का फैसला किया और अगले ही दिन 29 अप्रैल 1991 को दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में सगाई कर ली थी. फिर उसी साल दीपिका ने अपने राम से शादी रचा ली थी.
Published at : 26 Apr 2024 07:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion