Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रामायण में 'हनुमान' का रोल निभाने वाले दारा सिंह का हुआ था बाल विवाह, मुमताज संग प्यार नहीं हुआ था मुकम्मल, ट्रैजिक थी लव स्टोरी
दारा सिंह का असली नाम दीदार सिंह रंधावा था. उन्होंने रेस्लिंग ही नहीं एक्टिंग की फील्ड में भी काफी नाम कमाया. प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सफल दारा सिंह की लव लाइफ काफी ट्रेजडी से भरी रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदारा सिंह जब 14 साल के थे तभी उनकी फैमिली ने उनकी पहली शादी तय कर दी थी. 1937 में दारा सिंह ने बचनो कौर संग सात फेरे लिए थे. जो उनसे उम्र में काफी बड़ी थीं.
दारा सिंह जब नाबालिग थे तभी वह पिता भी बन गये थे. हालांकि शादी के दस साल बाद दारा सिंह और उनकी पत्नी बचनो कौर दोनों अलग हो गए थे.
बाद में साल 1961 में दारा सिंह ने सुरजीत कौर से दूसरी शादी की थी. उन दिनों वे चौकीदार का काम करते थे. दोनों की मैरिड लाइफ काफी अच्छी रही और उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हुईं जिनमें से एक अभिनेता विंदू दारा सिंह हैं.
कहा जाता है कि दारा सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज का अफेयर था लेकिन उनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया.
दारा सिंह और मुमताज की मुलाकात उस समय हुई थी जब दारा सिंह अपनी दूसरी फिल्म ‘फौलाद’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. उसी दौरान मुमताज अपनी बहन के साथ सेट पर पहुंच गई थीं और जैसे ही दारा सिंह ने मुमताज को देखा वैसे ही उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म की हिरोईन के रूप में चुन लिया था. बाद में दारा सिंह ने मुमताज को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया और इस तरह दोनों की जोड़ी बन गई थी.
दारा सिंह और मुमताज ने 1963 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘फौलाद’ में साथ काम किया था. इस दौरान इनके अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. हालांकि फिल्म की रिलीज़ के बाद मुमताज काफी फेमस हो गईं और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली थी. मुमताज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी थीं और अपने काम में काफी बिजी हो गई थीं.
मुमताज अपनी शूटिंग में इतनी बिजी हो चुकी थीं कि वह दारा सिंह से मिलने का समय ही नहीं निकाल पाती थीं. इससे दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गई थीं और उसके बाद दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया.
मुमताज के साथ अपनी असफल लवस्टोरी के बाद, दारा सिंह टूट कर बिखर गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दारा सिंह ने एक बार कहा था, 'बॉलीवुड ने मुमताज को मुझसे छीन लिया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -