Arun Govil Daughter Photos: बेहद खूबसूरत है रामायण के 'श्रीराम' अरुण गोविल की बेटी, लाइम लाइट से रहती हैं दूर
रामानंद सागर के मशहूर सीरियल रामायण (Ramayan) अपनी लाइफ में आपने एक बार तो जरूर देखी होगी. एक वक्त था जब रामायण नया शुरू हुआ था उस वक्त सभी काम थम जाते थे. यहां तक की रामायण के सभी किरदार के लोग रियल लाइफ के भगवान मानने लगे थे. रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोग रियल में भगवान का दर्जा देने लगे थे. आज भी रामायण के सभी किरदार लोगों के दिलों में अपनी वहीं छाप बनाए हुए है. लेकिन आज हम आपको रामायण के रील लाइफ 'श्रीराम' यानि अरुण गोविल (Arun Govil) की रियल लाइफ बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, अरुण गोविल की बेटी का नाम सोनिका गोविल (Sonika Govil) है. सोनिका गोविल रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
सोनिका गोविल ने University of Westminster से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
सोनिका गोविल ने पिता के एक्टिंग लाइन में होने के बावजूद एक्टिंग से दूरियां बना रखी हैं. सोनिका अपनी लाइफ को पर्सनल रखना ज्यादा पसंद करती हैं.
अरुण गोविल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और बेटी. बेटे की शादी हो चुकी है और बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब कर रही हैं.
सोनिका इन दिनों मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब करती हैं, यहां वो साल 2016 से नौकरी करती हैं.
इसके अलावा सोनिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. सोनिका अपने पापा अरुण गोविल को बहुत प्यार करती हैं.
सोनिका इस फोटो में सेल्फी पोज देती दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सोनिका को पार्टी करने का बहुत शौक है.
सोनिका अक्सर अपने पापा के साथ पोज़ देती हुई नजर आ जाती हैं. इस फोटो में भी सोनिका के साथ उनके पापा नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -