एक थप्पड़...जिसने बर्बाद कर दी रामायण की 'मंथरा' की जिंदगी, फट गया कान का पर्दा, खराब हो गई आंख
हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और शानदार 'लेडी विलेन' ललिता पवार ने नेगेटिव रोल्स से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने कई फिल्मों में खलनायिका का किरदार निभाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहज 9 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली ललिता पवार को उस जमाने में 18 रुपये सैलरी मिलती थी. उन्होंने 1935 तक साइलेंट फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में अपनी दमदार आवाज और अदाकारी से छा गईं.
वह पहली बार 'हिम्मत-ए-मर्द' नाम की फिल्म में बोलती नजर आईं, अदाकारी के साथ-साथ फैंस उनकी खूबसूरती के भी कायल थे.
लेकिन फिल्म के सेट हुए एक हादसे ने उनकी जिंदगी और करियर दोनों बर्बाद कर दिए.
दरअसल, फिल्म 'जंग-ए-आजादी' की शूटिंग के दौरान एक सीन में एक्टर भगवान दादा को एक्ट्रेस ललिता पवार को एक थप्पड़ मारना था लेकिन ये इतना ये थप्पड़ उन्हें काफी जोर से लग गया जिसके बाद एक्ट्रेस का चेहरा और बायीं आंख खराब हो गई थी.
इस हादसे के बाद ललिता पवार के कान का पर्दा तक फट गया था और उन्हें लकवा मार गया, तीन साल इलाज होने के बाद भी वह पूरी तरह ठीक न हो सकीं.
रामानंद सागर की सुपरहिट फिल्म 'रामायण' में ललिता पवार ने जब मंथरा का रोल निभाया तो दर्शकों को उनसे नफरत होने लगी थी. इस किरदार से एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली.
एक्ट्रेस ने अपने पूरे करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, लेकिन जिंदगी के आखिरी पल उन्होंने अकेले गुजारे और 24 फरवरी 1988 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया. ललिता पवार की मौत मुंह के कैंसर से हुई थी. उनके निधन की खबर तीन दिन बाद पता चली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -