टीवी के 'राम' की रीयल लाइफ 'सीता' से मिलिए, कई सुपरस्टार संग कर चुकी हैं काम, देखें अरुण गोविल की पत्नी की रेयर तस्वीरें
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने श्रीराम का किरदार निभाया था. इस किरदार में अरुण इस कदर ढल गए थे कि लोग उनकी एक्टिग के कायल हो गए और उन्हें सच में भगवान मानने लगे थे. यहां तक अगर सामने मिलने पर लोग अरुण गोविल श्रीराम समझकर उनके पैर छूने लगे थे. अब अरुण की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ हैं. इसलिए हम आज आपको उनकी पत्नी से मिलवा रहे हैं. जोकि बहुत ही खूबसूरत हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुण गोविल की पत्नी का नाम श्रीलेखा है. बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीलेखा खुद भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
श्रीलेखा ने अपने एक्टिंग करियर में 'हिम्मतवार' और 'छोटा सा घर' जैसी फिल्मों में धर्मेंद्र, मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
अरुण गोविल की वाइफ श्रीलेखा की सादगी उनके फैंस को काफी पसंद हैं. हालांकि अब वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी बहुत कम तस्वीरें देखने को मिलेगी.
अरुण और श्रीलेखा शादी के बाद दो बच्चे के पेरेंट्स बने. कपल के बेटे का नाम अमल और बेटी का नाम सोनिका है.
बता दें कि अरुण गोविल ने अपना करियर साल 1977 में आई फिल्म ‘पहेली’ से शुरू किया था. इसके बाद वो ‘सावन को आने दो’, ‘राधा और सीता’ और ‘सांच को आंच नहीं’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -