एक्सप्लोरर
Rashmi Desai News: ‘मिडिल क्लास फैमिली’ से टीवी की Highest Paid Actress तक, आसान नहीं था रश्मि देसाई का सफर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/244add9c3e774379d70461c8090c1a18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई
1/5
![एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही वेबसीरीज ‘तंदूर’ से अपनी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री हैं जिनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. एक मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर रश्मि ने जो नाम कमाया है, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. आज हम बताने जा रहे हैं रश्मि देसाई की जिन्दगी से जुड़े अनछुए पहलू जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/83b5009e040969ee7b60362ad7426573ee64b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही वेबसीरीज ‘तंदूर’ से अपनी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री हैं जिनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. एक मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर रश्मि ने जो नाम कमाया है, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. आज हम बताने जा रहे हैं रश्मि देसाई की जिन्दगी से जुड़े अनछुए पहलू जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
2/5
![बचपन में ही सिर से उठा पिता का साया रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम के नागांव में हुआ था. उनके पिता का नाम अजय देसाई और मां का नाम रसीला देसाई है. बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया. रश्मि का असली नाम दिव्या देसाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/9b8e9e2b9225eb4306b4645e38503c3db1c4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बचपन में ही सिर से उठा पिता का साया रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम के नागांव में हुआ था. उनके पिता का नाम अजय देसाई और मां का नाम रसीला देसाई है. बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया. रश्मि का असली नाम दिव्या देसाई है.
3/5
!['तपस्या’ के किरदार से मिली पहचान रश्मि ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया शुरुआत में उन्होंने कुछ डिजायनर्स के लिए रैंप वॉक किया. जिसके बाद उन्हें पहला मौका मिला जीटीवी के सीरियल ‘रावण’ से. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली कलर्स के हिट सीरियल ‘उतरन’ से. जिसमें उन्होंने तपस्या राठौर नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद उन्हें घर-घर में टप्पू के नाम से जाना जाने लगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/65024b8741dede7f7704dcc8f7f7f1e32a433.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'तपस्या’ के किरदार से मिली पहचान रश्मि ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया शुरुआत में उन्होंने कुछ डिजायनर्स के लिए रैंप वॉक किया. जिसके बाद उन्हें पहला मौका मिला जीटीवी के सीरियल ‘रावण’ से. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली कलर्स के हिट सीरियल ‘उतरन’ से. जिसमें उन्होंने तपस्या राठौर नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद उन्हें घर-घर में टप्पू के नाम से जाना जाने लगा
4/5
![‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट बटोरी सुर्खियां रश्मि बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 13’ सीजन का हिस्सा बनीं. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जबर्दस्त नोंक-झोक देखने को मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/63205ca5e3b6a14c7b9eff0af6e31a65145b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट बटोरी सुर्खियां रश्मि बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 13’ सीजन का हिस्सा बनीं. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जबर्दस्त नोंक-झोक देखने को मिली.
5/5
![‘तंदूर’ से डिजिटल डेब्यू रश्मि जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज ‘तंदूर’ से डेब्यू कर रही हैं. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका हैं. इसका प्रीमियर 23 जुलाई को उल्लू एप पर होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b6f2f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘तंदूर’ से डिजिटल डेब्यू रश्मि जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज ‘तंदूर’ से डेब्यू कर रही हैं. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका हैं. इसका प्रीमियर 23 जुलाई को उल्लू एप पर होगा.
Published at : 14 Jul 2021 09:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)