एक्सप्लोरर
'रश्मि देसाई से लेकर संजीदा शेख तक...' तलाक के बाद बदली इन हीरोइनों की किस्मत, अब जीती हैं इतनी लग्जरी लाइफ
TV Actresses Divorced: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हीरोइन रही हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रही हैं, लेकिन आज ये एक्ट्रेसेस तलाक के बाद और भी स्टाइलिश लग्जरी लाइफ जीती हैं.
![TV Actresses Divorced: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हीरोइन रही हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रही हैं, लेकिन आज ये एक्ट्रेसेस तलाक के बाद और भी स्टाइलिश लग्जरी लाइफ जीती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/3b14910d5dd672c6e41042d5a82522c61674387078283505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस के हुए तलाक
1/7
![टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) दो बार शादी कर चुकी हैं लेकिन दोनों बार उन्हें तलाक का दर्द झेलना पड़ा. एक्ट्रेस दो बेटियों की मां हैं. फिलहाल चाहत सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स से छाई रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/ecdc129a90fdc752c161431ee3a4bdf4f6f46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) दो बार शादी कर चुकी हैं लेकिन दोनों बार उन्हें तलाक का दर्द झेलना पड़ा. एक्ट्रेस दो बेटियों की मां हैं. फिलहाल चाहत सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स से छाई रहती हैं.
2/7
![रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने साल 2012 में नंदीश संधू संग शादी रचाई थी लेकिन ये रिश्ता फेल हो गया और दोनों ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया था. तलाक के बाद रश्मि ने अपने स्टाइल और फैशन पर बहुत काम किया और वो टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/73b86f7093a69a3de364520d0ac910e58eb1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने साल 2012 में नंदीश संधू संग शादी रचाई थी लेकिन ये रिश्ता फेल हो गया और दोनों ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया था. तलाक के बाद रश्मि ने अपने स्टाइल और फैशन पर बहुत काम किया और वो टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल हैं.
3/7
![जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने करण सिंह ग्रोवर से साल 2012 में शादी की थी लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. जेनिफर आज टीवी की हाई पेड एक्ट्रेस में शामिल हैं और फैशन के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/9379bc874d75121cf773768c34ffe53f19319.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने करण सिंह ग्रोवर से साल 2012 में शादी की थी लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. जेनिफर आज टीवी की हाई पेड एक्ट्रेस में शामिल हैं और फैशन के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है.
4/7
![स्नेहा बाघ ने 19 साल की उम्र में पहली शादी की थी लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की लेकिन ये भी 8 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाई. स्नेहा कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं, सोशल मीडिया पर स्नेहा बोल्ड लुक से छाई रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/81a2ae857f7c35dba7caf5e62c87e6923e30b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नेहा बाघ ने 19 साल की उम्र में पहली शादी की थी लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की लेकिन ये भी 8 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाई. स्नेहा कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं, सोशल मीडिया पर स्नेहा बोल्ड लुक से छाई रहती हैं.
5/7
![दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने एक्टर शालीन भनोट संग शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद दलजीत ने पति शालीन पर मारपीट के आरोप लगाए थे और तलाक ले लिया. आज दलजीत एक बेटे की सिंगर मदर होकर शानदार तरीके से लाइफ एंजॉय कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/8ded8a18d9dba8b895bce25094f49981d7060.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने एक्टर शालीन भनोट संग शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद दलजीत ने पति शालीन पर मारपीट के आरोप लगाए थे और तलाक ले लिया. आज दलजीत एक बेटे की सिंगर मदर होकर शानदार तरीके से लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
6/7
![टीवी की 'कोमोलिका' उर्वशी ढोलकिया ने 16 साल की उम्र में लव-मैरिज की थी लेकिन ये रिश्ता सफल नहीं रहा. शादी के दो साल उर्वशी का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस दो बेटों की मां और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस लुक्स से छाई रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/26a4ae4e870c649545e1987ddabf62081116b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की 'कोमोलिका' उर्वशी ढोलकिया ने 16 साल की उम्र में लव-मैरिज की थी लेकिन ये रिश्ता सफल नहीं रहा. शादी के दो साल उर्वशी का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस दो बेटों की मां और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस लुक्स से छाई रहती हैं.
7/7
![एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) ने एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के साथ करीब 13 साल की शादी तोड़ दी और कपल ने तलाक ले लिया था. आज इंस्टाग्राम पर संजीदा अपनी सिजलिंग फोटोज से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) ने एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के साथ करीब 13 साल की शादी तोड़ दी और कपल ने तलाक ले लिया था. आज इंस्टाग्राम पर संजीदा अपनी सिजलिंग फोटोज से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं.
Published at : 22 Jan 2023 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)