In Pics: जब मोना को डिवोर्स देकर श्रीदेवी से शादी करने जा रहे थे बोनी कपूर, क्यों धर्मसंकट में पड़ गई थीं रवीना टंडन ?
हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उनके लिए उस वक्त धर्मसंकट की स्थिति बन गई जब बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ शादी करने के लिए मोना कपूर को तलाक देने जा रहे थे. उस वक्त रवीना टंडन को अपनी दोनों ही खास दोस्तों को एक बेहद पेचीदा मोड पर संबल देना मुश्किल भरा था. लेकिन उन्होंने अपनी दोनों ही दोस्तों के के लिए जो संभव हो सका वो किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल श्रीदेवी और रवीना टंडन ने साल 1994 में फिल्म ‘लाडला’ में एकसाथ काम किया था. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी. वहीं बोनी कपूर ने 1996 में मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी संग शादी रचा ली थी. रवीना और उनके पति अनिल थड़ानी दोनों ही मोना और बोनी को अच्छे से जानते थे और दोनों को घर भी आना जाना था.
इस मोड़ के बावजूद रवीना ने मोना और श्रीदेवी दोनों के साथ उनके निधन तक रिश्ते बनाकर रखे थे. मोना का साल 2012 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था. वहीं श्रीदेवी साल 2018 में दुबई के एक होटल रूम में मृत हालात में मिली थीं.
ई-टाइम्स के साथ हुई इस बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि, ‘मैं उस दौरान धर्मसंकट की स्थिति में थी क्योंकि मोना मेरी बेहद...बेहद और बेहद ज्यादा क्लोज और डियर फ्रेंड थीं. लेकिन मैंने श्रीदेवी के साथ काम किया था और वो भी मेरी करीबी दोस्त बन चुकी थीं. मैं इस स्थिति में दो टुकड़ों में बंटा हुआ महसूस कर रही थी. दोनों को ये सब झेलना पड़ा जोकि बेहद दुखद है. हमने दो बेहद खूबसूरत आत्माओं को वक्त से पहले खो दिया.’
अपने बात को आगे बढ़ाते हुए रवीना ने कहा कि, ‘मैं उस वक्त मोना और श्रीदेवी दोनों के हालात से वाकिफ थी और दोनों के ही स्टैंड को समझ सकती थी और मुझे दोनों को सहारा देना था. लोगों के निजी जीवन और फैसलों को लेकर आप दखलअंदाजी नहीं कर सकते लेकिन आपको उनके मुश्किल वक्त में साथ देना होता है.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -