‘हर वक्त 21 की नहीं लग सकती’, बॉडी शेमिंग पर इस टीवी एक्ट्रेस का छलका दर्द
ये टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं रश्मि देसाई हैं. रश्मि आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर हल दिल में जगह बनाई है. हालांकि एक्ट्रेस काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन उन्हें अक्सर इवेंट्स में स्पॉट किया जाता रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में रश्मि अपनी दोस्त आरती सिंह के संगीत रिस्पेशन में स्पॉट हुई थीं. इस दौरान रश्मि ने डीप नेक ब्लाउज के साथ शिमरी पिंक कलर का लहंगा पहना था और मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ था.
एक्ट्रेस लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए लेकिन इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. कई यूजर्स ने उन्हें बॉडी शेम किया और मोटी कहते हुए कहा कि पहले अपना वजन संभाल लो लहंगे को क्या संभालोगी.
वहीं बॉडी शेमिंग किए जाने पर रश्मि देसाई का भी हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दर्द छलका है.
रश्मि ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, “ ग्लैमर की दुनिया में, कुछ ब्यूटी स्टैंडर्ड को पूरा करने का दबाव होता है. लेकिन कभी-कभी, लोगों को यह एहसास नहीं होता कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं. मैं कुछ महीनों से अस्वस्थ हूं.”
रश्मि ने य़े भी कहा, आप या तो वही कर सकते हैं जो आप चाहते हैं या दूसरों की बात सुन सकते हैं. मैं पहले वाला चुनती हूं. मुझे किसी से मान्यता की जरूरत नहीं है. लोगों की नज़रों में आने से ट्रोलिंग आती है; ये जीवन का एक हिस्सा है.
रश्मि ने आगे कहा कि मैं हर वक्त जवान नहीं दिख सकती. इंडस्ट्री में रहने के लिए डेडीकेशन की जरूरत होती है. मैं हमेशा 21 या 22 साल की नहीं दिख सकती हूं. मेरी जर्नी खूबसूरत है, लेकिन कुछ लोगों के लिए बदलाव को स्वीकार करना कठिन है.
रश्मि ने ये भी कहा, “फंक्शन आरती का था और उसकी शादी मेरी अपीयरेंस से ज्यादा जरूरी थी. ट्रोलिंग हर दिन बदलती रहती है, कल मेरे कपड़ों को लेकर, परसों मेरे किरदार को लेकर और उससे पहले किसी गुमनाम वजह से, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आप इस पर कितना ध्यान दे सकते हैं? आपको वही करना है जो आपको करना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -