Ridhi Dogra Divorce: शादी के सात साल बाद रिद्धि डोगरा ने तोड़ दी थी शादी, Raqesh Bapat से तलाक पर कही ये बड़ी बात
टीवी के चर्चित कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने शादी के 7 साल बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया था कि अब वो दोनों अलग हो रहे हैं. रिद्धि और राकेश के इस फैसले के बाद हर कोई इसके पीछे की वजह जानने के लिए बेताब था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू के दौरान राकेश बापट ने अलग होने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा- रिद्धि और मैंने अलग होने का फैसला किया. अलग होने के पीछे कोई वजह नहीं थी.
राकेश ने आगे बात करते हुए कहा कि ''कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ चीजें काम नहीं कर पाती हैं. एक दूसरे से हम आज भी बहुत प्यार करते हैं''. इतना जरूर है कि अब इस प्यार की परिभाषा बदल चुकी है.
राकेश और रिद्धि अपने अलग होने की खबर को कंफर्म करते उससे पहले ही मीडिया में इस कपल की शादी में चल रही खटपट की कहानी छा गई थी. रिद्धि और राकेश ने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, हालांकि सफल नहीं हो पाए.
रिद्धि जब राकेश से अलग हुईं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. उस पोस्ट के देख ये कहना गलत नहीं होगा कि रिद्धि के दिल में राकेश के लिए नफरत नहीं बल्कि पॉजिटिविटी ही भरी हुई थी.
पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात करते हुए रिद्धि ने लिखा- ''परिवर्तनकारी होना चाहिए सच्चा प्यार..क्योंकि ये ऐसी प्रकिया है जो हमें न सिर्फ एक बल्कि कई सारे लोगों को एक साथ संजोकर रखने की शक्ति देती है''.
रिद्धि ने पोस्ट में आगे लिखा- ''हमें ये मजबूती दे सकता है, इसकी वजह से जिंदगी में हम ऊंचा उठ सकते हैं और एक व्यक्ति के तौर पर हमें और भी तराश सकता है''.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -