ऑन स्क्रीन भाई से की शादी, तलाक के बाद पाई-पाई को मोहताज हुई ये एक्ट्रेस, जेब में 10 रुपये भी नहीं बचे थे
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं रिंकू धवन हैं. रिंकू ने कहानी घर-घर की और ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे कई सीरियल्स से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 17 में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से भी एक रही थीं. हालांकि रिंकू की पर्सनल लाइफ आसान नहीं रही है. आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने संघर्षों के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने तलाक और पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की थी.
बता दें कि रिंकू ने अपने ऑन-स्क्रीन भाई किरण करमरकर से 2002 में शादी की थी. इस जोड़ी ने सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी. रिंकू और किरण का एक बेटा ईशान है. हालांकि, शादी के 15 साल बाद इस जोड़े ने अलग होने का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया था.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं रिंकू धवन हैं. रिंकू ने कहानी घर-घर की और ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे कई सीरियल्स से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
किरण से तलाक को लेकर रिंकू ने कहा था, “ओके, पता नहीं चीजें कब ख़राब हुई. वापस जाना मुश्किल है. पता नही हो गइ. 2009, 2008, मुझे नहीं पता कि यह कब शुरू हुआ. मैं उस पॉइंट को नहीं जानती कि कब शुरू हुआ. लेकिन जब जैसी जैसी चीज चलती रहती है, तो जाहिर तौर पर आपको इसका एहसास नहीं होता है, यह बस धीरे-धीरे बढ़ता है. तो जब शुरू हुआ तो वह एग्जेट पॉइंट मैं कभी भी हिट नहीं कर पाऊंगी. क्या वो किरण की कहानी छोड़ना था? क्या वो किरण की कहानी में दोबारा आके दोबारा जो भी हो? मुझे नहीं पता लेकिन कुछ शुरू हुआ.
रिंकू ने आगे बताया था कि किरण और उनके बीच डिस्कम्फर्ट कब शुरू हुआ. उन्होंने कहा, “कुछ डिसकम्फर्ट शुरू हुआ. सपोर्ट, मुझे सपोर्ट करना चाहिए, ठीक है मैं सपोर्ट करूंगी. बहुत चीज़ थी यार. शायद शुरू से ही थी, शायद पहचानने के बाद में हुई, शायद उन्हें पहचानने की, शायद मैंने पहचानने की और ताली बजाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. और यह यूं ही चलता रहा. मुझे नहीं पता यार, फिर एक वक्त आया हम एक ही कमरे में एक साथ सोते भी नहीं थे.”
हाल ही में टेली मसाला से बात करते हुए रिंकू ने अपने तलाक के बाद के संघर्षों के दौर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा था कि तलाक के बाद उनका बुरा दौर शुरू हुआ क्योंकि उनके पास 1.5 साल तक कोई काम नहीं था.
रिंकू ने कहा एक समय ऐसा भी आया जब मेरे अकाउंट में 10 रुपये नहीं थे. मैं लोगों से काम मांगती थी क्योंकि मुढे माता-पिता और बेटे की केयर करन थी.
रिंकू ने कहा कि वे बस यही कामना करती हैं कि उन्होंने जैसा बुरा दौर देखा वैसा किसी को ना देखना पड़े. रिंकू कहती हैं कि उन्होंने पंडित को भी हाथ दिखाया जिन्होंने कहा कि अभी तम्हारी लाइफ में मुश्किलें रहेंगी. लेकिन तुम्हारा कमबैक भी होगा.
रिंकू इस दौरान इमोशनल भी हो गई और उन्होंने बताया कि वे 2 से 3 साल तक पाई-पाई के लिए मोहताज हो गई थी. उनके पास उनका फोन रिचार्ज कराने के भी पैसे नहीं होते थे.
हालांकि एक्ट्रेस कहती हैं उन्हें अपने सभी फैसलों पर प्राउड है. और उनका परिवार भी हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है. धीरे-धीरे बुरा दौर निकल गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -