एक्सप्लोरर
Celebrity Fitness: कोविड के बाद सात किलो बढ़ गया था Rubina Dialiak का वजन, अब कम करने के बाद एक्ट्रेस ने कहा - मेरी लीन बॉडी, मुझे डिफाइन नहीं करती

रूबीना_(फाइल_फोटो)_
1/5

टेलीविजन एक्ट्रेस रूबीना दिलैक का कोविड होने के बाद रिकवरी पीरियड के दौरान करीब सात किलो वजन बढ़ गया था. रूबीना ने बढ़ा हुआ वजन कम कर लिया है और वापस शेप में आ गईं हैं. बता दें कि मई में रूबीना कोरोना से संक्रंमित हुई थी जब वे अपने पैरेंट्स से मिलने शिमला गई थी.
2/5

रूबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, मैं फिर से खुद से प्यार करना सीख रही हूं यह सीखने के बाद एक परफेक्ट लीन बॉडी मुझे डिफाइन नहीं करती. रूबीना इन फोटोज में पहले से भी ज्यादा फ्रेश और फिट नजर आ रही हैं.
3/5

रूबीना ने मई में कोरोना संक्रमित होने के बाद करीब सात किलो वेट गेन कर लिया था. उनका कहना है कि वजन बढ़ने से वे बहुत अनकांफर्टेबल महसूस करती थी साथ ही उनका कांफिडेंस भी कम होने लगा था.
4/5

रूबीना को वापस अपने वजन पर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी लेकिन कुछ महीनों की कोशिश के बाद उन्होंने अपना पुराना वजन पा लिया और फिर से पचास किलो की हो गई.
5/5

रूबीना ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे काफी फिट और स्लिम दिख रही हैं. कोरोना के बाद बढ़े वजन पर रूबीना ने बहुत अच्छे से काबू पाया है. रूबीना की इन फोटोज को फैन्स का भी बहुत प्यार मिल रहा है.
Published at : 08 Sep 2021 11:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion