कभी तलाक तक पहुंच गई थी बात, अब जुड़वा बेटियों का पेरेंट्स बन चुका है ये कपल, फिल्मी है लव स्टोरी

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में एक-दूसरे शादी की थी. लेकिन जब दोनों 'बिग बॉस 14' के घर मे पहुंचे तो इनके रिश्ते को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ये खुलासा खुद रुबीना दिलैक ने ही एक एपिसोड में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि 'हमारे बीच कई चीजों को लेकर मतभेद होता हैं, इसिलए हमने अलग होने का फैसला किया था. इसलिए हम दोनों अपने रिश्ते को एक मौका और देने के लिए एकसाथ इस घर में आए हैं”

वहीं बिग बॉस खत्म होने के बाद अभिनव ने भी इस मामले पर खुलकर बात की थी. एक्टर ने बताया था कि, 'लॉकडाउन में हम बुरे दौर से गुजरे, जिसकी वजह से तकरार होना भी संभव है. लेकिन हमने रिश्ता तोड़ने से पहले एक-दूसरे को छह महीने दिए थे. इस वजह से हमारा रिश्ता और ज्यादा मजबूत बना..'
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की मुलाकात गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली नजर में ही अभिनव एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे.
फिर वहां से दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा. दोनों की डेटिंग साल 2015 में शुरू हुई थी.
इसके बाद कपल ने 21 जून 2018 को सात फेरे लेकर शादी कर ली. आज ये स्टार कपल जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं.
बता दें कि रुबीना दिलैक ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘छोटी बहू’ से शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस कई हिट टीवी सीरियल्स में नजर आई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -