Rubina Dilaik Struggle: गांव की छोरी से TV क्वीन कैसे बनीं रुबीना दिलैक, दिलचस्प है एक्ट्रेस बनने तक का सफर
रुबीना दिलैक को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने कम समय में छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘छोटी बहू’ से ‘शक्ति’ और फिर ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी हासिल करने तक, रुबीना ने एक्टिंग की दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल किया है.
छोटे से गांव से मुंबई की मायानगरी में अपने पैर जमाना आसान नहीं होता है, लेकिन रुबीना दिलैक ने अपनी मेहनत के बल पर सारी मुश्किलों को पार किया.
हिमाचल प्रदेश के शिमली की रहने वाली रुबीना दिलैक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह मुंबई में अपना करियर बनाने आई थीं तो शुरुआती दिनों में उन्हें सेटल होने में काफी प्रॉब्लम्स हुईं.
रुबीना ने कहा था, “बहुत सारे संघर्ष और चुनौतियां रही हैं, क्योंकि मैं एक छोटे से शहर से आती हूं, जहां इंडस्ट्री की बात छोड़ो, जिक्र भी नहीं हुआ करता था.”
रुबीना दिलैक ‘मिस शिमला’ समेत कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी थीं. एक्टिंग से पहले रुबीना IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
जब रुबीना दिलैक चंडीगढ़ में IAS की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्होंने ‘छोटी बहू’ के लिए ऑडिशन दिया था और वह सेलेक्ट हो गई थीं. उन्होंने इस शो से डेब्यू किया और राधिका का किरदार निभाया.
‘छोटी बहू’ के बाद रुबीना दिलैक की किस्मत चमक गई. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सीरियल्स किए, जिनमें ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘शक्ति’ जैसे डेली सोप शामिल हैं. वह ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -