विनोद खन्ना, ऋषि कपूर के साथ किया काम, टीवी के लिए छोड़ा बॉलीवुड, इस एक्ट्रेस को एक शो ने बना दिया स्टार
कड़क मिजाज से अपने किरदार में जान डालने वाली कोकिला बेन यानी रूपल पटेल को हर कोई जानता है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'महक' में एक छोटी सी भूमिका से की थी. इसके बाद, उन्होंने विनोद खन्ना और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में काम करने के बाद रूपल पटेल ने टेलीविजन की ओर रुख करने का फैसला किया और जरीना मेहता की शगुन के साथ टीवी पर अपनी शुरुआत की. एक्ट्रेस क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में दिखाई दीं और फिर अपने बच्चों की देखभाल के लिए दस साल का ब्रेक लिया.
इसके बाद रूपल पटेल ने शो 'साथ निभाना साथिया' के साथ टीवी पर वापसी की, जिसमें उन्होंने एक सख्त सास कोकिला की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस शो ने उन्हें स्टार बना दिया और इसके बाद उन्हें 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'तेरा मेरा साथ रहे' जैसे कई टीवी शो में देखा गया.
टेलीविजन डेब्यू के बाद रूपल पटेल ने अभिनय से 10 साल का ब्रेक ले लिया था, लेकिन जब वह शोबिज में लौटीं, तो वह एक स्टार बन गईं और स्क्रीन पर सबसे सख्त सासों में से एक बन गईं.
एक्ट्रेस अब एक शानदार लाइफ जीती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 47K फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस स्वच्छ भारत भारत परियोजना की राजदूत भी हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार सम्मान भी मिला है.
रूपल पटेल अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. टीवी का सुपरहिट डेली सोप साथ निभाना साथिया एक आइकोनिक शो हुआ करता था. इसके सभी किरदार अभी भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
बता दें कि 2 जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मीं रूपल पटेल गुजराती हैं. रूपल पटेल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ITA अवॉर्ड भी जीता है. वहीं स्टार परिवार अवॉर्ड में कई बार नॉमिनेशन मिला है. रूपल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -