टीवी की दुनिया पर राज करती हैं ये हसीनाएं, एक एपिसोड की लेती हैं इतनी फीस
छोटे पर्दे पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं, जिनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आती है. अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से ये अभिनेत्रियां सीरियलों में काम करने के लिए मोटी रकम भी चार्ज करती हैं. ऐसे में आज हम आपको सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी की उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूपाली गांगुली- आज के समय में इंडियन टेलीविजन के सबसे मशहूर सीरियल 'अनुपमा' में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस सीरियल से उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है. पहले जहां वह एक दिन के लिए 1.5 लाख रुपए मेहनताना लेती थीं, वहीं अब उनकी फीस दोगुनी यानी 3 लाख रुपए हो गई है.
जेनिफर विंगेट- जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जो बेहद, बेपनाह जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं. वह प्रति एपिसोड के हिसाब से एक लाख रुपए की फीस लेती हैं.
हिना खान (Hina Khan) टीवी सीरियलों के अलावा अब फिल्मों में भी काम करती हैं. उन्हें सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से लोकप्रियता मिली थी. वह एक एपिसोड के लिए लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए की फीस लेती हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी- अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को ये है मोहब्बतें में डॉ इशिता भल्ला का किरदार निभाने के लिए भी खूब सहारा गया. बताया जाता है कि दिव्यांका शो के एक एपिसोड के लिए 80,000 से 85,000 रुपए फीस लेती हैं.
निया शर्मा- एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, नागिन-4 और इश्क में मरजावां जैसे एक से एक शोज कर चुकीं निया शर्मा (Nia Sharma) सबसे लोकप्रिय टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं. खबरों के मुताबिक, वह 75,000 से 80,000 रुपए एक एपिसोड का शूटिंग चार्ज लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -