Tv Actors Education: किसी ने किया होटल मैनजमेंट तो कोई है ग्रेजुएट, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं टीवी के ये स्टार्स
टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली जितनी ही कम पढ़ी लिखी है उतनी ही वो रियल लाइफ में एजुकेटिड हैं. एक्ट्रेस ने होलट मैनेजमेंट में डिग्री ले रखी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरियल झनक में नजर आ रही एक्ट्रेस हिबा नवाब भी रियल लाइफ में पढ़ी-लिखी हैं. एक्ट्रेस ने कॉरिस्पान्डन्स से ग्रेजुएट किया है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी भी रियल लाइफ में काफी पढ़ी-लिखी हैं. एक्ट्रेस ग्रेजुएट हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मंजरी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी काफी पढ़ी-लिखी हैं. एक्ट्रेस मेडिकल की स्टूडेंट रह चुकी हैं. उन्होंने बी-एस सी किया हुआ है.
'भाभी जी घर पर हैं' शुभांगी आत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. शो में जहां एक्ट्रेस अनपढ़ बनी थीं वहीं रियल लाइफ में एमबीए किया हुआ है.
गोपी बहू के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस जिया मानिक ने गुजरात यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
एक्ट्रेस रतन राजपुत ने सीरियल 'अगले जन्म मोहे बीटिया ही कीजो' में ललिया का किरदार निभाया था. रिलय लाइफ में रतन ने ग्रेजुएशन किया हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -