कहां गुम हैं 'सात फेरे' की सलोनी? Rajshree Thakur एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देख फैंस हो रहे इंप्रेस
शो सात फेरे से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजश्री ठाकुर अपने शो सात फेरे में सलोनी के किरदार में काफी पॉपुलर हुई थीं. एक्ट्रेस अब वैसी बिलकुल नहीं दिखतीं जैसे पहलेल दिखा करती थीं. एक्ट्रेस का ये ट्रांसफॉर्मेशन लुक बेहद शानदार है.
सलोनी को अभी तक फैंस ने साड़ी या फिर लहंगे चोली में ही देखा था.
लेकिन इस अवतार के साथ एक्ट्रेस और भी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
शो सात फेरे के बाद एक्ट्रेस कसम से, बनूं मैं तेरी दुल्हन, छोटी बहू, सपना बाबुल का बिदाई, अगले जनम मोहें बिटिया ही कीजो भारत का वीर पुत्र, शादी मुबारक और अपनापन में नजर आईं
इन सभी रोल्स में एक्ट्रेस ज्यादातर इंडियन अवतार में ही दिखाई दीं. लेकिन फैंस राजश्री के इस लुक पर फिदा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -