Saath Nibhaana Saathiya की ‘राशि’ की स्विम सूट में आईं ऐसी ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस ने लिए मजे, बोले- ‘कोकिला मोदी तुम्हें…’
‘साथ निभाना साथिया’ में राशि के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं रुचा हसब्निस भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों रुचा अपनी फैमिली के साथ फुकेट में वेकेशन मना रही हैं. यहां से एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.
रुचा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वह स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुई दिख रही हैं.
तस्वीरों में रुचा को फुल वेकेशन वाइब्स देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने स्विम सूट के साथ हैट और चश्मा भी लगाया है.
रुचा की इन तस्वीरों के सामने आते ही कोई लोगों ने उन्हें फिर से टीवी में वापसी करने को कहा तो एक फैन ने उनके मजे लेते हुए कहा, “राशि तुझे कोकिला मोदी ढूंढ रही है और तू यहां पर है.”
‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन ने राशि की चाची सास का किरदार निभाया था. कोकिला को अक्सर राशि पर रौब झाड़ते हुए देखा गया था. इस पर सोशल मीडिया पर काफी रील्स भी बने थे.
फिलहाल, रुचा ने राहुल जगडले के साथ साल 2015 में शादी करके टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. उनके दो बच्चे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -