श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड को पब्लिकली किया था KISS, भोजपुरी आइटम सॉन्ग ने इस एक्ट्रेस को दिलाई पॉपुलैरिटी
इस शो में उन्होंने श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी के साथ किस किया था. शो के एक एपिसोड में उन्होंने राजा चौधरी के साथ रोमांटिक डांस किया था और फिर दोनों ने किस किया था. दोनों की क्लोजनेस काफी खबरों में बनी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभावना सेठ ने भोजपुरी आइटम सॉन्ग से पहचान बनाई थी. उनके बोल्ड अवतार और लटके-झटकों ने फैंस का ध्यान खींचा. संभावना को रूप रंग की नगरी, जंग, कमर जब लचकेला जैसे गानों में देखा गया.
इसके अलावा उन्होंने किड्स नंबर 1, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में कैमियो रोल किए हैं. उन्होंने पटना से पाकिस्तान, काहे गए परदेस पिया जैसी फिल्में भी की हैं.
उन्होंने 2008 में बिग बॉस 2 किया था. इसके बाद वे डांसिंग क्वीन, राज पिछले जन्म का, दिल जीतेगी देसी गर्ल, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4, वेलकम, बिग बॉस बल्ला बोल और रजिया सुल्तान जैसे शोज किए हैं.
2019 में वो ओटीटी दुनिया में नजर आई थीं. उन्होंने हीरो वर्दीवाला में काम किया था.
इन दिनों संभावना अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. वो यूट्यूब के लिए व्लॉग भी बनाती हैं.
संभावना ने 2016 में अविनाश द्विवेदी संग शादी की थी. अविनाश द्विवेदी भी एक्टर हैं. अविनाश और संभावना की बॉन्डिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -