शादी के 7 साल बाद Sambhavna Seth को पति से मिला कीमती तोहफा, छलक पड़ीं एक्ट्रेस की आंखें
संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी की शादी को 7 साल बीत चुके हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में संभावना और अविनाश ने हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ दिया है.
मुश्किल से मुश्किल वक्त में दोनों एक दूसरे का सहारा बनकर खड़े रहे.
वो वक्त भी था जब अविनाश संभावना को प्रपोज करने के दौरान उन्हें हीरे की अंगूठी से नवाजना चाहते थे. लेकिन उस वक्त कीमती अंगूठी खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे.
ऐसे में अब जाकर अविनाश ने संभावना के लिए सोलिएटर रिंग खरीद डाली. अविनाश ने संभावना के लिए इसे सुपर सीक्रेट रखा.
अविनाश ने इस दौरान संभावना को बताया कि उन्हें किसी जरूरी काम से जाना है. ऐसे में वे संभावना को घर में ड्रॉप कर उनके लिए गिफ्ट लेने अकेले निकल पड़े.
संभावना को इस बारे में कोई आइडिया नहीं था, संभावना और अविनाश ने इस बारे में अपने दर्शकों को यूट्यूब पर बताया.
जब अविनाश घर पहुंचे तो संभावना को उन्होंने ये गिफ्ट बॉक्स दिया, जिसे देख कर संभावना काफी खुश हो गईं.
पर उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस बॉक्स में उनकी 7 साल पुरानी ख्वाहिश बंद है. जैसे ही संभावना ने गिफ्ट बॉक्स खोला तो उसमें बड़ा सा डाइमंड चमकता देखा.
संभावना ने उसे हाथ में लिया, वे रिंग देख कर इमोशनल हो गईं. ऐसे में संभावना की आंखें छलक आईं.
संभावना इससे पहले कि रोतीं उन्होंने दोनों हाथों से अपने आंसू पोछ लिए और अपने पति को गले लगा लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -