ग्लैमर वर्ल्ड क्विट करने से पहले खूब हंगामा मचा चुकी हैं Sana Khan, एक्ट्रेस के इस एड पर खूब हुई थी हाय तौबा
आज सना खान ग्लैमर इंडस्ट्री से कोसों दूर अपने छोटे से परिवार में बेहद खुश हैं, लेकिन एक समय था जब सना खान ने शोबिज की दुनिया में अपने काम से तहलका मचा दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसना खान ने इंडस्ट्री में काफी काम किया, एड से लेकर टीवी शोज में वे नजर आईं. बिग बॉस शो में भी उन्होंने काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी और सु्र्खियों में बनी रही थीं.
सना खान ने अपने करियर के मिड में एक ऐडवर्टिजमेंट किया था. जिसमें वे एक अंडरगार्मेंट कंपनी का प्रचार करती दिखी थीं.
इस ऐड में सना खान का जो जेश्चर था उससे कई लोगों को आपत्ति हो गई थी. ऐसे में सना के इस वीडियो पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी.
सना जब बिग बॉस के घर के अंदर पहुंची थीं तब भी वे कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी थी. शो में आशका गोरडिया भी उनकी को-कंटेस्टेंट थीं
शुरू शुरू में इन दोनों की दोस्ती स्क्रीन पर दिखी थी, पर बाद में दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गईं कि इन्हें सोशल मीडिया पर लेस्बियन कहा जाने लगा था.
हालांकि बाद में आशका गोरडिया खुद सामने आकर इस बात को सख्ती से मना करती दिखी थीं. सना ने कुछ साल बाद इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला ले लिया.
प्यार में धोखा खाने के बाद अचानक एक दिन खबर आई कि सना ने हमेशा के लिए ग्लैमर वर्ल्ड से दूरियां बना ली हैं. अब वे मौलवी अनस सैयद की बेगम हैं. दोनों का प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम सना ने तारिक जमील रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -