होटल में मिलने के लिए बुलाया, फिल्म में बिकिनी पहनने की रखी डिमांड, जब ये मशहूर एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार
'कसम से', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'कहो न यार है', 'जरा नचके दिखा 2', 'मिले जब हम तुम' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सनाया ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनाया ईरानी ने बड़े पर्दे पर भी जमकर नाम कमाया है. एक्ट्रेस भले ही काफी टाइम से स्क्रीन से गायब हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही फैंस आज भी उन्हें खूब पसंद करते हैं.
सनाया ने अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी और साल 2006 के दौरान वह आमिर खान स्टारर फिल्म में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा खुलासा किया जिससे उनके फैंस काफी हैरान हो गए.
हाउटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सनाया ने खुलासा किया कि, 'एक डायरेक्टर ने मुझे होटल में मिलने के लिए बुलाया. वो एक फिल्म के लिए मिलना चाहता था. उस वक्त मैं फिल्में नहीं करना चाहती थी. लेकिन ये शख्स मुझसे मिलने पर तुला हुआ था. फिर जब मैं उससे मिलीं तो उसने मुझे फिल्म में बिकिनी पहनने के लिए कहा था.'
सनाया ने बताया कि, 'डायरेक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें एक 'फुलर' एक्ट्रेस को कास्ट करना है. इसके बाद उन्होंने मुझसे बिकिनी पहनकर आने के लिए कहा. जिसके आगबबूला हुई एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से कहा कि वो इस कैटेगरी में फिट नहीं होंगी और ना ही वह इसे करने में दिलचस्पी रखती है.'
बता दें कि छोटे पर्दे पर सनाया को 'मिले जब हम तुम' में गुंजन के किरदार के लिए जाना जाता है, सनाया ईरानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. सनाया को आखिरी बार साल 2014 में 'रंगरसिया' में देखा गया था.
पॉपुलर सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर सनाया को अपना हमसफर मिला था. इस शो पर ही एक्ट्रेस की मुलाकात मोहित सहगल से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली. ये कपल अपनी शानदार केमिस्ट्री और बॉन्डिंग की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -