एक्सप्लोरर
बचपन में पिता की मौत से लगा सदमा, तंगी के कारण घर को रखा गिरवी, Sapna Chaudhary के स्ट्रगल की कहानी रोंगटे खड़े कर देगी
Sapna Chaudhary Struggle: सपना चौधरी ने बचपन में ही पिता को खो दिया था. इसीलिए उनके सिर पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. घर चलाने के लिए सपना ने डांस शुरू किया तो उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक गई थी.
![Sapna Chaudhary Struggle: सपना चौधरी ने बचपन में ही पिता को खो दिया था. इसीलिए उनके सिर पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. घर चलाने के लिए सपना ने डांस शुरू किया तो उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/1d538828559664405ded0f7373c4625d1721382430032618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना आज भले ही लैविश लाइफ जीती हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब सपना ने घर चलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाई हैं.
1/7
![आज सपना चौधरी अपने एक ठुमके से ही फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं. उनका डांस करने का स्टाइल हर किसी को पसंद आता है. सपना के फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/5968df1f5ab77e00da14176e423d679e16422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज सपना चौधरी अपने एक ठुमके से ही फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं. उनका डांस करने का स्टाइल हर किसी को पसंद आता है. सपना के फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं.
2/7
![सपना चौधरी ने आज भले ही टीवी से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टाइम ऐसा था जब सपना ने घर चलाने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/04dfecdd772e9b130330d83722e2c756c5a05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपना चौधरी ने आज भले ही टीवी से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टाइम ऐसा था जब सपना ने घर चलाने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया है.
3/7
![एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने खुलासा किया था कि जब वह 12 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद घर के इतने बुरे हालात हो गए कि उन्हें आर्थिक तंगी के कारण घर भी गिरवी रखना पड़ गया था. ऐसे में कर्ज भी चुकाना था और मां, भाई और बहन की जिम्मेदारी भी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/6f6e57c453d9044edd78ae9f927d04f8d0592.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने खुलासा किया था कि जब वह 12 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद घर के इतने बुरे हालात हो गए कि उन्हें आर्थिक तंगी के कारण घर भी गिरवी रखना पड़ गया था. ऐसे में कर्ज भी चुकाना था और मां, भाई और बहन की जिम्मेदारी भी थी.
4/7
![घर की जिम्मेदारी संभालने के चक्कर में सपना चौधरी ने डांस को ही अपना पेशा बनाना बेहतर समझा. इसीलिए पिता की मौत के बाद उन्होंने डांसिंग की तरफ रुख कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/7ca81e96c4caf402b7e7e0f44316285162b83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर की जिम्मेदारी संभालने के चक्कर में सपना चौधरी ने डांस को ही अपना पेशा बनाना बेहतर समझा. इसीलिए पिता की मौत के बाद उन्होंने डांसिंग की तरफ रुख कर लिया.
5/7
![सपना चौधरी को अपने काम की पहली फीस 3100 रुपए मिली थी. उस समय में सपना महीने में कम से कम 30 से 35 इवेंट में शिरकत करती थीं, तब जाकर उनके घर का गुजारा हो पाता था. आज सपना अपने एक इवेंट के लिए ही लाखों रुपए कमा लेती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/8f09d24d01e82192efedd101f3ed03625d525.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपना चौधरी को अपने काम की पहली फीस 3100 रुपए मिली थी. उस समय में सपना महीने में कम से कम 30 से 35 इवेंट में शिरकत करती थीं, तब जाकर उनके घर का गुजारा हो पाता था. आज सपना अपने एक इवेंट के लिए ही लाखों रुपए कमा लेती हैं.
6/7
![सपना चौधरी ने रियलिटी शो बिग बॉस से भी खूब नाम कमाया है. घर कमाने के लिए सपना ने डांस शुरु किया था ता उनकी पढ़ाई भी बीच में ही रुक गई थी. इसीलिए सपना ने सिर्फ 8वीं क्लास तक की पढ़ाई की है. इसके बाद सपना ने छोटे-छोटे फंक्शन में स्टेज परफोर्मेंस दी और उन्हें एल्बम सॉलिड बॉडी से बड़ा ब्रेक मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/f814fcdb7527179d7cf5f43e6cbdb2dd7a140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपना चौधरी ने रियलिटी शो बिग बॉस से भी खूब नाम कमाया है. घर कमाने के लिए सपना ने डांस शुरु किया था ता उनकी पढ़ाई भी बीच में ही रुक गई थी. इसीलिए सपना ने सिर्फ 8वीं क्लास तक की पढ़ाई की है. इसके बाद सपना ने छोटे-छोटे फंक्शन में स्टेज परफोर्मेंस दी और उन्हें एल्बम सॉलिड बॉडी से बड़ा ब्रेक मिला.
7/7
![हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सपना ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है. इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में हरियाणवी सिंगर वीर साहू से शादी सीक्रेट शादी कर ली थी. अब दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/ec6fce382f2ffd2170482a7d9a273bd62a8dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सपना ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है. इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में हरियाणवी सिंगर वीर साहू से शादी सीक्रेट शादी कर ली थी. अब दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
Published at : 19 Jul 2024 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)