‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से टीवी की प्रीति जिंटा बनी थीं ये हसीना, अब 8 सालों बाद लुक देख हैरान हुए फैंस
रूपल त्यागी ने महज 16 साल की उम्र में मुंबई आकर एक्टिंग करने का फैसला लिया था. यहां आकर सबसे पहले उन्हें टीवी शो 'हमारी बेटियों का विवाह' में काम करने का मौका मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद रूपल 'कसम से' और 'एक नई छोटी सी जिंदगी' जैसे शो में नजर आई. लेकिन उनको असली पहचान 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन बनकर मिली.
इसी शो में गुंजन की लाइफ में प्यार ने एंट्री ली थी. एक्ट्रेस अपने कोस्टार अंकित गेरा से इश्क कर बैठी. वहीं अंकित भी रूपल को पसंद करने लगे. काफी वक्त दोनों का अफेयर चला लेकिन फिर ये कपल अलग हो गया.
इस ब्रेकअप ने रूपल को बुरी तरह से तोड़ दिया था. फिर यहीं से रूपल का बुरा फेज शुरू हुआ और उन्हें कई ऑडिशन्स में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. धीरे-धीरे रूपल इन चीजों से इतनी तंग आ गई कि उन्होंने एक्टिंग से ही दूरी बना ली.
इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. दरअसल रूपल एक्ट्रेस होने के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. अक्सर वो इंस्टाग्राम पर अपनी डांस रील्स शेयर करती हैं. जिनपर लाखों व्यूज आते हैं.
वहीं 'सपने सुहाने लड़कपन के' में भोली-भाली और छोटी सी दिखने वाली गुंजन आज काफी ज्यादा ग्लैमरस हो चुकी हैं. उनका ये बोल्ड लुक फैंस को खूब पसंद आता है.
रूपल के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. जो उनकी हर पोस्ट पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -