ब्लू गाउन पहन Sara khan ने ग्लैमरस अंदाज में मनाया जन्मदिन, पार्टी में लॉक अप के ये सितारें आए नजर
टीवी अभिनेत्री सारा खान (Sara Khan) ने हाल में अपना 33वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने लॉक अप शो के दोस्तों संग धमाकेदार पार्टी की. मुंबई में हुई इस जबरदस्त पार्टी में रियलिटी शो 'लॉक अप' कई सितारे नजर आए. पार्टी में सारा खान ने लॉक अप स्टार और फैशन डिजाइन शायशा सिंदे की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा खान अपने जन्मदिन पर बेद खूबसूरत लग रही थीं. ब्लू शिमर गाउन में उनका लुक कातिलाना था. सारा ने अपने बॉर्बी डॉल केक के साथ जमकर पोज दिए.
पार्टी में सारा ने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे और परिवार के साथ केक काटा. इस मौके पर वह बेहद खुश नजर आ रही थीं.
सारा की बर्थडे पार्टी में हाल में शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री पायल रोहतगी भी पहुंची थीं. पायल ने पिंक साड़ी और हैवी मेटल ज्वैलरी पहन पार्टी में शिरकत की.
सारा के बर्थडे बैश में उनके लॉक अप फ्रेंड्स पूनम पांडे, शिवम शर्मा भी स्पॉट किए गए. तस्वीरें में देखिए सारा खान किस तरह अपने जन्मदिन पर खुशी से झूमती दिखीं.
सना मकबुल के साथ पायल ने गले लगाते हुए ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की.
सारा की बर्थडे पार्टी में टीवी के कई और सितारें भी दिखें जिसमें शीबा, अबीगैल पांडे और अयूब खान थे.
सारा ने मम्मी पापा और अपनी बहन के साथ भी पोज दिए. हाल में सारा खान ने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -