एक्टिंग छोड़ी, दिवालिया हुआ, बर्बाद हुई फसल... आज किसान बनकर ऐसी जिंदगी जी रहा ये एक्टर
हिट टेलीविजन शो साराभाई वर्सेस साराभाई में रोसेश साराभाई का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने अभिनय से पीछे हटने और खेती पर काम करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा कि वह शो बिजनेस की मार से तंग आ चुके थे और जिस तरह का काम उन्हें मिल रहा था, उससे वह संतुष्ट नहीं थे. लेकिन उचित ज्ञान के बिना एक नए पेशे में उतरना आसान नहीं था, क्योंकि कुछ ही वर्षों में उन्होंने अपनी जीवन भर की बचत खो दी और दिवालिया हो गए.
एक इंटरव्यू में, राजेश ने कहा कि 2017 में उन्होंने अभिनय से विश्राम लेने का फैसला किया, और अपने पिता से कहा कि वह अपनी पैतृक भूमि पर काम करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि मैं एक अभिनेता के रूप में विकसित नहीं हो रहा हूं, लेकिन खेती की दुनिया में, मैं एक खाली कैनवास वाले चित्रकार की तरह था. इस तरह मैंने शुरुआत की.
राजेश कुमार ने कहा कि मैंने खेती पर पांच साल तक लगातार काम किया. मेरे साथ हर तरह की पराजय हुई. प्रकृति मेरे साथ खेलती रही. मैंने 20 एकड़ ज़मीन पर 15,000 पेड़ लगाए, और बाढ़ के कारण वे बह गए. चार साल बीत गए और फिर महामारी आ गई.
आगे एक्टर ने कहा आर्थिक रूप से, मैं ढलान पर था. लॉकडाउन के कारण, मैंने अपनी बचत ख़त्म कर ली थी और सचमुच दिवालिया हो गया था. मेरी जेब में कुछ भी नहीं था. मेरे ऊपर भारी कर्ज था और इससे दबाव बढ़ रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -