'साराभाई वर्सेज साराभाई' के साहिल आजकल किस हाल में हैं और क्या कर रहे हैं?
22 अप्रैल 1971 को मुंबई में जन्में सुमित राघवन के पिता आर राघवन तमिल हैं और मां प्रेमा राघवन कन्नड़ हैं. साल 1996 ने चिन्मई सुर्वे के साथ शादी की थी. इनके दो बच्चे दीया और नीरद सुमित हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुमित राघवन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 90's में दूरदर्शन पर प्रसारित फास्टर फेने सीरियल से की थी. इसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन 2000's के बाद इन्हें लोकप्रियता मिली.
बचपन से ही सुमित राघवन का झुकाव एक्टिंग की तरफ था और कॉलेज के बाद इन्होंने कुछ समय थिएटर्स भी किया. दूरदर्शन पर सुमित ने कई कॉमेडी सीरियल किए.
इसके बाद सुमित ने कुछ मराठी फिल्मों में काम किया और साथ ही मराठी सीरियल में भी उन्होंने काम किया. मराठी के साथ-साथ इन्होंने ढेरों हिंदी टीवी सीरियल किए हैं.
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में सुमित ने साहिल का रोल प्ले किया था और ये किरदार काफी फेमस रहा. इस सीरियल ने कई साल टीवी राज किया और इसका दूसरा सीजन साल 2017 में आया था.
इसके अलावा सुमित राघवन ने 'वाघले की दुनिया', 'बड़ी दूर से आए हैं', 'जय हिंद', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'शुभ मंगल सावधान', 'जबान संभाल के', 'इंडिया के मस्त कलंदर', 'घर की बात है' और 'संजीवनी' जैसे शोज किए जो सुपरहिट रहे.
सब टीवी पर सुमित राघवन का शो 'वाघले की दुनिया' टीवी शो आता है जो काफी लोकप्रिय हुआ है. इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -