एक्सप्लोरर
दो साल रहीं बेरोजगार, मुश्किल से मिलता था एक वक्त का खाना, Sasural Simar Ka 2 एक्ट्रेस का स्ट्रगल पर छलका दर्द
Vibha Bhagat Struggle Days: एक्ट्रेस विभा भगत को शो ससुराल सिमर का 2 से पहचान मिली थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी में बहुत मुश्किल समय भी देखा है. वो पूरी तरह टूट गई थीं.
![Vibha Bhagat Struggle Days: एक्ट्रेस विभा भगत को शो ससुराल सिमर का 2 से पहचान मिली थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी में बहुत मुश्किल समय भी देखा है. वो पूरी तरह टूट गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/389604a147ab6457727e77569fe21ce61688553393310587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विभा भगत का स्ट्रगल
1/7
![उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास दो साल तक काम नहीं था. सिर्फ एक समय के खाने के पैसे थे. उन्होंने खुद अपने इस कठिन समय के बारे में बात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/87837f13a8c58569829af05669f423c829631.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास दो साल तक काम नहीं था. सिर्फ एक समय के खाने के पैसे थे. उन्होंने खुद अपने इस कठिन समय के बारे में बात की थी.
2/7
![2021 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था,'पर्सनली और प्रोफेशनली, पिछले दो साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे. मैंने पापा को खो दिया और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/1b035ba0be6a8f93188130f515f2ac0b5fad0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2021 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था,'पर्सनली और प्रोफेशनली, पिछले दो साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे. मैंने पापा को खो दिया और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था.'
3/7
!['मैं फाइनेंशियली और इमोशनली टूट गई थी. एक समय ऐसा आया जब मैं दिन में केवल एक बार खाना खा पाती थी, शायद एक फल या बिस्कुट का एक पैकेट. लेकिन एक्टर्स कभी भी इस तरह की चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि हमने ऐसी जिंदगी चुनी है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/4c418f25316b8e41e299e4e056e6039c53b49.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'मैं फाइनेंशियली और इमोशनली टूट गई थी. एक समय ऐसा आया जब मैं दिन में केवल एक बार खाना खा पाती थी, शायद एक फल या बिस्कुट का एक पैकेट. लेकिन एक्टर्स कभी भी इस तरह की चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि हमने ऐसी जिंदगी चुनी है.'
4/7
![आगे उन्होंने कहा, 'फाइनली 2 साल के बाद पॉपुलर शो ससुराल सिमर का दूसरा सीजन मिला. मैं इस फैक्ट को नजरअंदाज नहीं कर सकती कि मुझे एंग्जायटी अटैक्स आते थे, लेकिन किसी तरह मैं उन सब से उबर गई.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/8bbb55d4ca9ce930d18ce57c285dbc93276f2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आगे उन्होंने कहा, 'फाइनली 2 साल के बाद पॉपुलर शो ससुराल सिमर का दूसरा सीजन मिला. मैं इस फैक्ट को नजरअंदाज नहीं कर सकती कि मुझे एंग्जायटी अटैक्स आते थे, लेकिन किसी तरह मैं उन सब से उबर गई.'
5/7
![विभा ने बताया था कि इस दौर में उनके दोस्तों ने उनका पूरा साथ दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे दोस्त मुझे मोटिवेट करते थे. क्योंकि ये एक लंबा समय था और ऐसे मुश्किल समय में कोई भी टूट सकता है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/872e39c78e3f7b03a4b1d10ffc1020edcd159.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विभा ने बताया था कि इस दौर में उनके दोस्तों ने उनका पूरा साथ दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे दोस्त मुझे मोटिवेट करते थे. क्योंकि ये एक लंबा समय था और ऐसे मुश्किल समय में कोई भी टूट सकता है.'
6/7
![बता दें कि विभा ने पवित्र भाग्य, बेहद, पापा बाय चांस, जिंदगी जिंदाबाद, महाराजा रंजीत सिंह, फैमिली गेस्ट हाउस जैसे शोज किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/fc1fb5d5d85a13ab623d04f519439fa58c5c7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि विभा ने पवित्र भाग्य, बेहद, पापा बाय चांस, जिंदगी जिंदाबाद, महाराजा रंजीत सिंह, फैमिली गेस्ट हाउस जैसे शोज किए.
7/7
![विभा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. उन्हें रील्स बनाना भी काफी पसंद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/19f6309be35480fa4635992bea4e1529f7316.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विभा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. उन्हें रील्स बनाना भी काफी पसंद है.
Published at : 05 Jul 2023 04:34 PM (IST)
Tags :
Vibha Bhagatऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion