Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब TRP ना मिलने की वजह से टीवी के ये सीरियल्स कुछ ही महीनों में हो गए थे बंद, मेकर्स के पैसों पर फिरा था पानी
सौभाग्यवती भव 2 अभी कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है. इस शो में करणवीर बोहरा, अमनदीप सिद्धू और धीरज धूपर नजर आ रहे हैं. लेकिन शो को दर्शकों कुछ खास पसंद नहीं करे रहे हैं. खबरें है किं मेकर्स जल्द ही शो को बंद करने की सोच रहे हैं. हालांकि, शो का पहला सीजन काफी हिट रहा थां.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबड़े अच्छे लगते हैं सीरियल भी काफी हिट रहा था, जिसके बाद इसका दूसरा सीजन लाया गया. इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिसके बाद शो का तीसरा सीजन भी आया. हालांकि, इस सीजन को पहले की तरफ उतना प्यार नहीं मिला, जिसके बाद मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया.
कलर्स टीवी का शो 'बेरिस्टर बाबू' दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिसके बाद शो की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इसका दूसरा पार्ट 'दु्र्गा और चारू' शुरू किया गया. हालांकि, ये अच्छी टीआरपी हासिल नहीं कर पाया और कुछ ही दिनों में ऑफएयर हो गया.
सुरभि चंदना और धीरज धूपर का शो 'शेरदिल-शेरगिल' को शुरूआत में तो काफी हाइप मिल रही थी. लेकिन इसके कुछ 100 एपिसोड के बाद ये टीआरपी की लिस्ट में जगह नहीं बना पाया, जिसके बाद मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया.
लॉकडाउन के समय शुरू हुआ सीरियल 'शादी मुबारक' भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. शो की कहानी दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आई, जिसके बाद शो को बंद कर दिया गया.
रोहित रॉय स्टारर सीरियल 'स्वर्ण घर' के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कहा जा रहा था कि शो काफी टीआरपी बटौरने वाला है. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया और शो कुछ ही महीनों में ऑफएयर हो गया.
लॉकडाउन के ऊपर एक सीरियल शुरू किया गया था 'लॉकडाउन की लव स्टोरी'. इस शो में मोहित मलिक और सना सैय्यद नजर आए थे. लेकिन शो महज 150 एपिसोड के बाद ही बंद हो गया था.
'गुप्ता ब्रदर्स' भी शुरू होने के महज 4 महीनें में ही ऑफएयर हो गया था. शो की दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था.
'कसौटी जिंदगी की 2' को लेकर भी शुरू में काफी क्रेज देखने को मिला था. इसका पहला सीजन काफी हिट साबित हुआ था. लेकिन दूसरा सीजन दर्शकों के दिलों पर राज करने से चूक गया था, जिसके कारण इसे बंद करना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -