Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sourav Joshi Income: रोजाना कितना कमाते हैं सौरभ जोशी? साइकिल से कैसे किया फॉर्चूनर तक का सफर
आज सौरभ जोशी हर दिन 1.5 से 2 लाख रुपये कमाते हैं उनके पास कई गाड़ियां हैं. जिसमें उनकी पसंदीदा गाड़ी थार है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने साइकिल से अपना सफर तय किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि कोरोना काल के समय में जब सब लोग घरों में कैद हो गए थे तो सौरभ ने अपने भाई पीयूष जोशी के साथ मिलकर अपनी बोरियत दूर करने के लिए यूट्यूब (You Tube) पर एक व्लॉगिंग चैनल (saurav joshi vlogs) बनाया. इसमें सौरभ जोशी ने अपनी दिनचर्या को लोगों के साथ शेयर करना शुरू कर दिया.
उनके व्लॉग में इनके छोटे भाई पीयूष जोशी (Piyush Joshi) ने भी अपनी मासूमियत का तड़का डालकर इस चैनल के ग्रो करने में अपनी भूमिका निभाई. आज यूट्यूब पर उनके 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
सौरभ जोशी का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है, लेकिन इनके पिता लगभग 20 साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरियाणा में आ बसे थे. सौरभ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिसार के हांसी में ही की थी. वह साइकिल से अपने स्कूल जाया करते थे.
सौरभ जोशी के पिता एक साधारण पेंटर थे. लोगों के घरों में रंग रोगन रोजाना का काम करने से उन्हें 3-4 सौ रुपये रोजाना मिलते थे. जहां मुश्किल से उनकी जरूरते पूरी होती थीं. सौरभ जोशी ने लगभग 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स का सफर हरियाणा में ही पूरा किया. बाद में वह उत्तराखंड के हल्द्वानी अपने घर आ गए.
आज सौरभ जोशी ने अपने व्लॉग के माध्यम काफी पैसे कमाए और तकरीबन 1 करोड़ की लागत की उनकी गाड़ियां हैं. वह जल्द ही हल्द्वानी ने अपने लिए एक बड़ा सा घर बनवाने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -