ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार
![ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/a03a7ceac7d3f9feff8ef1802a8cb1e4aba62.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सायंतनी घोष टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें उनके ब्रेस्ट साइज के लिए काफी ट्रोल किया गया था और ट्रोल्स ने उन पर भद्दे भद्दे कमेंट किये थे. ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/206b5f10c1f33b2bf3b2c693cb5833533d472.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सायंतनी ने कहा था सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी बेहूदा सवाल पूछे थे और ये काफी डरा देने वाला एक्सपीरियंस था. ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
![ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/f1eb09d25cd6235f90ecb601ea952a0b698af.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
शमा शिकंदर ने भी बॉडी शेमिंग झेली है. हालांकि उन्होंने ट्रोर्ल्स की बोलती भी बंद कर दी थी. उन्होंने लिखा था कि अब लोग महिलाओं के शरीर को ऑब्जेक्टिफाई करना बंद कर दें.
बढ़ो बहू में रिताशा राठौर ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. रिताशा को भी सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ती है. हालांकि एक्ट्रेस इस और ध्यान नहीं देती हैं और बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा देने में विश्वास रखती हैं.
रिताशा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और साथ ही मैसेज देती हैं कि हर इंसान को अपनी बॉडी को वैसे ही कबूलना चाहिए जैसी वो है.
दिव्या दत्ता भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों पर लोगों ने काफी खराब कमेंट किए थे.
हालांकि दिव्या ने भी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था और लिखा था कि महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह देखना अब बंद कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -