एक्सप्लोरर
अभी तक ये 8 सितारे कह चुके हैं KumKum Bhagya को अलविदा, कोई है बॉलीवुड स्टार तो किसी का अभी भी जारी है स्ट्रगल
Kumkum Bhagya Star Quit Show: 8 सालों से कुमकुम भाग्य का जलवा छोटे पर्दे पर बरकरार है. हालांकि, इतने सालों में शो को कई सितारों ने अलविदा भी कह दिया था. आइए देखते हैं उन सितारों की लिस्ट...

कुमकुम भाग्य
1/8

कुमकुम भाग्य शो में शब्बीर अहलूवालिया ने अभिषेक प्रेम मेहरा की भूमिका निभाई थी. एक्टर ने इस शो में 8 सालों तक काम करने के बाद छोड़ दिया. फिलहाल शब्बीर किसी शो में नजर नहीं आ रहे हैं.
2/8

सृति झा ने कुमकुम भाग्य शो में प्रज्ञा की भूमिका निभाई थी. शो में 7 सालों तक काम करने के बाद एक्ट्रेस ने सीरियल को अलविदा कह दिया. हाल ही में सृति खतरों के खिलाड़ी 12 में नज़र आईं.
3/8

कुमकुम भाग्य में मृणाल ठाकुर ने बुलबुल की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की तरफ रुख करने के लिए कुमकुम भाग्य को अलविदा कह दिया.
4/8

कुमकुम भाग्य में नैना सिंह ने रिया की भूमिका निभाई थी. हालांकि, वो शो में निगेटिव भूमिका निभाकर खुश नहीं थीं, यही वजह थी कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया.नैना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कुछ नया करना चाहती हैं.
5/8

कुमकुम भाग्य शो में अरिजीत तनेजा ने पूरब की भूमिका निभाई थी. उन्होंने शो में लीप आने से पहले ही इसे अलविदा कह दिया था. आखिरी बार अरिजीत को नागिन 6 में देखा गया था.
6/8

पूजा बनर्जी ने कुमकुम भाग्य को प्रेग्नेंसी की आखिरी ट्रायमेस्टर की वजह से छोड़ दिया था. क्योंकि वो अपना ये क्वालिटी टाइम शूटिंग से दूर व्यतीत करना चाहती थीं.
7/8

शिखा सिंह कुमकुम भाग्य में आलिया की भूमिका निभा रही थीं. लेकिन जब वो मैटरनिटी लीव पर गईं तो मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. शिखा का कहना था कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा मगर प्रोडक्शन हाउस ने उनका इंतजार नहीं किया.
8/8

जीशान खान ने कुमकुम भाग्य शो को इसलिए अलविदा कहा था क्योंकि वो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेना चाहते थे. जीशान ने इस बारे में कहा था कि उन्हें शो छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. जीशान को आखिरी बार नागिन 6 और बिग बॉस ओटीटी में देखा गया.
Published at : 14 Sep 2022 07:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion