छोटी सी उम्र में छूटा मां का साथ...फिर स्टेशन पर काटी रातें, आज पॉपुलर एक्टर है बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट
एजाज खान का जन्म हैदराबाद में हुआ था. एक्टर ने अपने बचपन में काफी मुश्किलों का सामना किया था. दरअसल एजाज ने सिर्फ तीन साल की उम्र में अपनी मां से दूर हो गए थे. एक्टर को उनके पिता अपने साथ मुंबई ले आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि एजाज की कभी अपने पिता के साथ भी नहीं बनी. इसलिए एक दिन एक्टर ने उनका घर भी छोड़ दिया. फिर यहां से एक्टर का असली संघर्ष शुरू हुआ. घर छोड़ने के बाद एजाज के पास बिल्कुल पैसे नहीं थे.
इसलिए एक्टर ने भूखे रहकर स्टेशन पर कई रातें काटी. लेकिन उन मुश्किल दिनों में भी एजाज ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार फिल्मों के लिए ऑडिशन देते रहे.
ऐसे में एक दिन एजाज को सोहेल खान की फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में एक छोटा सा रोल निभाने का मौका मिला. इसके बाद वो 'जमीर' में नजर आए. कुछ फिल्मों में किस्मत आजमाने के बाद एक्टर ने टीवी का रुख किया.
एजाज ने 'काव्यांजलि' सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. इसके बाद वो 'कयामत', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कोई दिल में है', 'केसर', 'कुसुम', 'करम अपना'अपना, 'दिल से दिया वचन', 'लौट आओ तृषा', और 'ये मोह मोह के धागे' जैसे हिट टीवी शोज में काम किया.
टीवी में पॉपुलर होने के बाद एक्टर ने बिग बॉस के 14वें सीजन में हिस्सा लिया. जहां उनका गेम लोगों ने खूब पसंद किया. इस शो में उन्हें एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया से प्यार हुआ. कई साल दोनों रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन अब ये कपल अलग हो चुका है.
बताते चलें कि आखिरी बार एजाज खान को शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -