एक्सप्लोरर
Shaheer Sheikh House: सपनों के महल की तरह आलीशान और खूबसूरत है टीवी एक्टर शाहीर शेख का घर, देखिए Inside Pictures

शाहीर शेख
1/8

टीवी एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. शाहीर को नए वाले 'महाभारत' में अर्जुन के रोल से अपनी असली पहचान मिली है. इसके अलावा एक्टर 'ये रास्ते हैं प्यार के' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' से घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं. इंडिया के साथ-साथ शाहीर शेख की इंडोनेशिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. खैर आज हम आपको शाहीर शेख के खूबसूरत घर (Shaheer Sheikh House) की कुछ झलक दिखाने जा रहे हैं.
2/8

शाहीर शेख और रुचिका कपूर के बेडरूम को पूरी तरह से व्हाइट लुक दिया है. रूम में गद्दे से लेकर हेडबोर्ड, पर्दे और दरवाजे, बेडरूम का इंटीरियर सब कुछ व्हाइट है. रूम के एक कोने में बैठने की एक छोटी सी जगह भी है.
3/8

एक्टर शाहीर के घर में ये वर्क एरिया है, जिसमें किताबों से लेकर कई सामान मौजूद है.
4/8

शाहीर शेख के घर की छत भी काफी खूबसूरत है, जहां से मुंबई का शानदार नजारा दिखाई देता है.
5/8

शाहीर के घर का यह डायनिंग एरिया है, जिसमें एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ खाने के वक्त क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
6/8

ये है शाहिर शेख के घर का लग्जरी बाथरूम जो कि उनके रूम से अटैच है.
7/8

शाहीर के घर में एक 'कॉफी बार' भी बना हुआ है. इसमें एक काले रंग की फिनिश के साथ सफेद कैबिनेट लगा है जोकि बहुत खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है.
8/8

शाहीर के घर की बालकनी भी बेहद खूबसूरत है, जिसे गमले में लगे पौधों से सजाया गया है. यहां से भी उनकी छत की तरह ही मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
Published at : 16 Feb 2022 07:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion