एक्सप्लोरर
Inside photos: ऐसा है शाहीर शेख-रुचिका कपूर का मुंबई वाला लग्जरी घर, 'कॉफी बार' से लेकर पेड़-पौधे तक, डेकोरेशन देख आपका भी मन हो जाएगा खुश

शाहीर शेख
1/8

शाहीर शेख कॉफी के फैन है. इसलिए उनके अपार्टमेंट में 'कॉफी बार' भी बना हुआ है. इसमें एक काले रंग की फिनिश के साथ सफेद कैबिनेट लगा है जोकि बहुत खूबसूरत तरीके से डिजाईन किया गया है.
2/8

शाहीर शेख और रुचिका के किचन में भी व्हाइट थीम है. इसमें एक ओवर-द-टॉप काउंटर है जो बहुत ही सुंदर लग रहा है.
3/8

घर के किचन में मैट-फिनिश, छह सीटों वाली वुडन टेबल और चेयर लगी है. इसमें इनडोर पौधे और बड़ी विंडो भी बनाई गई है.
4/8

शाहीर ने अपने लग्जरी बाथरूम की झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी. जो उनके बेडरूम से जुड़ा हुआ है.
5/8

शाहीर ने फैंस को अपनी खूबसूरत छत की एक झलक भी दी थी. जिसमें मुंबई का शानदार नजारा दिखाई देता है.
6/8

घर की बालकनी को गमले में लगे पौधों से सजाया गया है. और यहां से भी उनकी छत की तरह ही मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
7/8

शाहीर ने फैंस के साथ अपने घर का ये कोना भी शेयर किया था जहां वो किताबों के साथ वक्त बिताते हैं. इसमें विंगबैक कुर्सियां लगी है.
8/8

शाहीर शेख और रुचिका कपूर के बेडरूम की बात करें तो उन्होंने इसे पूरा व्हाइट लुक दिया है. रूम में गद्दे से लेकर हेडबोर्ड, पर्दे और दरवाजे, बेडरूम का इंटीरियर सब कुछ व्हाइट है. रूम के एक कोने में बैठने की एक छोटी सी जगह भी है.
Published at : 06 Aug 2021 10:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion