Shaheer Sheikh, Nia Sharma ले Manish Paul तक, काम नहीं मिलने के वजह से बेरोजगार हो गए थे ये सेलेब्स
सिनेमा की जिन्दगी बड़ी चमक धमक और ग्लैमरस दिखाई देती हैं, स्टाइलिश आउटफिट्स से लेकर सेलेब्रिटीज का हर अंदाज खास सबको अपनी ओर खींचता है लेकिन इस इंडस्ट्री में टिकना उतना भी आसान नहीं है. कई बार एक्टर्स की जिन्दगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, जो कभी पर्दे पर शान से दिखता है वो सितारा अचानक ही कहीं गायब हो जाता है. आज हम कुछ ऐसे सेलेब्स पर बात करेंगे, जिनके पास एक वक्त में बिल्कुल काम नहीं बचा था और वे बेरोजगार हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी अभिनेता शहीर शेख ने महाभारत सीरियल में काम करने के बाद खूूब नाम कमाया, लेकिन जब ये धारावाहिक खत्म हुआ तो उनके पास काम नहीं था. धार्मिक धारावाहिक में काम करने के वजह से उन्हें दूसरे रोल मिलने में काफी वक्त लग गया. इस बीच उनके पास कोई काम नहीं था. बहरहाल उनकी जिन्दगी का बुरा वक्त खत्म हो गया है. शहीर इन दिनों 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में दिखाई दे रहे हैं. इस सीरियल में उनके साथ एरिका फर्नाडीज में लीड रोल में हैं.
टीवी की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में बताया था कि 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल के ऑफएयर होने के बाद वो एक साल तक घर में बेरोजगार रहीं थी.
'तारक मेहता..' से पॉपुलर हुए जेठालाल यानी अभिनेता दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है. दिलीप जोशी ने एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि तारक मेहता मिलने से पहले वो बेरोजगार थे, उनके पास काम नहीं था.
द कपिल शर्मा शो में भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती के पास भी इन दिनों कोई काम नहीं है. सुमोना ने पिछले दिनों इंडस्ट्री में बेरोजगारी को लेकर एक लंबा नोट लिखा था. उन्होेने बताया कि कैसे वो साल 2011 से ही एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से गुजर रही हैं. उन्होने बताया कि कई बार वो बोर होने और बेरोजगार होने के लिए खुद को दोषी मानती हैं.
टीवी अभिनेता रॉनित रॉय आज जाना-पहचाना चेहरा है. लेकिन उन्हें भी जिन्दगी में 4 साल तक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था. टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि उनकी पहली फिल्म 'जान तेरे नाम' सुपरहिट फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म के बाद भी उन्हें काम के लिए इंतजार करना पड़ा. जो थोड़ा बहुत काम मिला वो एकदम बेकार होता था. 1996 के बाद तो उन्हें जैसे काम ही नहीं मिला, चार साल तक वो घर पर बैठे रहे, उनके पास कार में पेट्रोल डलाने के पैसे नहीं होते थे.
जाने-माने होस्ट मनीष पॉल को भी शुरुआती दिनों में बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था. उन्होने बताया था कि जब वो मुंबई आए तो उन्हें आसानी से काम नहीं मिला, उनकी पत्नी टीचर थीं, जिससे उनका घर चलता था.
सीरियल 'तुझसे है राब्ता' की एक्ट्रेस रीम शेख ने एक बार कहा था कि 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' के बाद, 2 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था. ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ये बड़ा एक ब्रेक था क्योंकि मुझे वास्तव में काम नहीं मिल रहा था.
बिग बॉस 14 में दिखाई दिए अभिनेता और मॉडल शार्दुल पंडित ने भी कोविड के दौरान खुद के पास काम नहीं होने के बारे में बताया था. इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में शार्दुल ने बताया था कि जब उन्हें शो से बाहर किया गया तो सलमान खान से बात करना चाहता था. मुझे पैसों के लिए शो की बहुत जरुरत थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -