एक्सप्लोरर
15 Years Of TMKOC: शैलेश लोढ़ा से लेकर जेनिफर मिस्त्री तक, 'तारक मेहता' शो को 15 सालों में इन एक्टर्स ने कहा अलविदा
15 Years Of TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए15 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान कई एक्टर्स ने इस शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं
![15 Years Of TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए15 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान कई एक्टर्स ने इस शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/2dde2a41dd2baeef165fa9caacf90e5b1690475130601209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पिछले 15 सालों में कई एक्टर्स ने छोड़ा
1/9
![प्रिया आहूजा राजदा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाकर काफी पापुलैरिटी हासिल की थी. लेकिन उन्हें बिना जानकारी दिए शो से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने खुलासा किया कि उन्होंने मेकर्स को कई मैसेज भेजे और अपने रोल को लेकर सवाल भी किए लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें बिना किसी नोटिस के हटा दिया गया है. बता दें कि प्रिया के पति मालव राजदा शो के डायरेक्टर्स में से एक थे और उन्होंने कुछ समय पहले ही शो छोड़ दिया था. प्रिया 14 साल तक इस शो का हिस्सा रहीं थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/cfcadcc3f0c4c9816a66f7bd8760b677913f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिया आहूजा राजदा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाकर काफी पापुलैरिटी हासिल की थी. लेकिन उन्हें बिना जानकारी दिए शो से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने खुलासा किया कि उन्होंने मेकर्स को कई मैसेज भेजे और अपने रोल को लेकर सवाल भी किए लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें बिना किसी नोटिस के हटा दिया गया है. बता दें कि प्रिया के पति मालव राजदा शो के डायरेक्टर्स में से एक थे और उन्होंने कुछ समय पहले ही शो छोड़ दिया था. प्रिया 14 साल तक इस शो का हिस्सा रहीं थीं.
2/9
![शैलेश लोढ़ा ने शो में तारक मेहता के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. उन्होंने पिछले साल इस शो को अलविदा कह दिया था. शैलेश के शो छोड़ने से उनेस कई फैंस निराश हो गए थे. हालांकि उन्होंने अपने बाहर निकलने के बारे में चुप्पी बनाए रखने का ऑप्शन चुना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/c321ca167bf713e863466f6f8cc436fab69f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शैलेश लोढ़ा ने शो में तारक मेहता के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. उन्होंने पिछले साल इस शो को अलविदा कह दिया था. शैलेश के शो छोड़ने से उनेस कई फैंस निराश हो गए थे. हालांकि उन्होंने अपने बाहर निकलने के बारे में चुप्पी बनाए रखने का ऑप्शन चुना.
3/9
![जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता शो में मिसेज रोशन सोढ़ी के किरदार में घर-घर पहचान बनाई थी. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने शो के मेकर असित कुमार मोदी पर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जेनिफर ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया छा. उन्होंने असित मोदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. जेनिफर 2008-2013 और 2016 से 2023 के कुछ महीनों तक इस शो का हिस्सा रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/2bd6e54113d70027aed75af6030f40e51884d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता शो में मिसेज रोशन सोढ़ी के किरदार में घर-घर पहचान बनाई थी. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने शो के मेकर असित कुमार मोदी पर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जेनिफर ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया छा. उन्होंने असित मोदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. जेनिफर 2008-2013 और 2016 से 2023 के कुछ महीनों तक इस शो का हिस्सा रही थीं.
4/9
![तारक मेहता शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने साल 2022 में शो छोड़ दिया था. राज फिलहाल कई और प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/c563adc006a78cd3878a8d58125b38b694b97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तारक मेहता शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने साल 2022 में शो छोड़ दिया था. राज फिलहाल कई और प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं
5/9
![नेहा मेहता ने शो में शैलेश लोढ़ा के किरदार तारक मेहता की रील लाइफ वाइफ अंजलि की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा था. हालांकि उन्होंने बीटी के साथ एक इंटरव्यू में कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/e12f9622326546ded54d5d8196669f404ec57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा मेहता ने शो में शैलेश लोढ़ा के किरदार तारक मेहता की रील लाइफ वाइफ अंजलि की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा था. हालांकि उन्होंने बीटी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, " साल 2020 में शो छोड़ने से पहले मैंने तारक मेहता में अंजलि के रूप में 12 साल तक काम किया. पिछले छह महीने का पैसा पेंडिंग है. मैंने अपने पेंडिंग बकाया को लेकर कई बार फोन किया।.मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है... उम्मीद है, जल्द ही कोई समाधान निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई मिलेगी.''
6/9
![मोनिका भदोरिया ने तारक मेहता शो में बावरी का रोल निभाय था. उन्होंने भी इस शो को छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने तारक मेहता सीरियल से बाहर निकलने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं करने का ऑप्शन चुना. लेकिन जब जेनिफर ने अपने साथ हुई मानसिक यातना के बारे में बात की तो मोनिका ने भी ईटाइम्स टीवी के साथ शो में अपने साथ हुए टॉर्चर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपना बकाया न चुकाए जाने की भी शिकायत की. मोनिका 2013-2019 तक शो का हिस्सा थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/a13bfdf912d59c908033dc4d37fe68d72535b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोनिका भदोरिया ने तारक मेहता शो में बावरी का रोल निभाय था. उन्होंने भी इस शो को छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने तारक मेहता सीरियल से बाहर निकलने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं करने का ऑप्शन चुना. लेकिन जब जेनिफर ने अपने साथ हुई मानसिक यातना के बारे में बात की तो मोनिका ने भी ईटाइम्स टीवी के साथ शो में अपने साथ हुए टॉर्चर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपना बकाया न चुकाए जाने की भी शिकायत की. मोनिका 2013-2019 तक शो का हिस्सा थीं.
7/9
![दिशा वकानी ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी लेकिन उन्होंने कभी शो में वापसी नहीं की. दयाबेन के किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने दूसरे बच्चे वेलकम किया था. मेकर्स द्वारा उनकी वापसी का इंतजार करने और उनके कमबैच की अटकलों के बावजूद वे इस शो में अब तक नहीं लौटी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/56e3158d5df296c4d3a3c40129969738b48ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिशा वकानी ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी लेकिन उन्होंने कभी शो में वापसी नहीं की. दयाबेन के किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने दूसरे बच्चे वेलकम किया था. मेकर्स द्वारा उनकी वापसी का इंतजार करने और उनके कमबैच की अटकलों के बावजूद वे इस शो में अब तक नहीं लौटी हैं.
8/9
![‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वाली निधि ने अपनी पढ़ाई के लिए सिटकॉम को अलविदा कहने का फैसला किया था. 2012 में शो में शामिल होने के बाद, उन्होंने 6 साल इसमें काम किया. उनसे पहले, यह किरदार झील मेहता ने निभाया था उन्होंने भी अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए शो छोड़ दिया था. फिलहाल निधि ट्रैवल व्लॉग बनाने में बिजी रहती हैं. वहीं शो में सोनू का किरदार अब पलक सिंधवानी निभा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/19c70d4e3fed27f5f78ce9f47039fa44dc409.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वाली निधि ने अपनी पढ़ाई के लिए सिटकॉम को अलविदा कहने का फैसला किया था. 2012 में शो में शामिल होने के बाद, उन्होंने 6 साल इसमें काम किया. उनसे पहले, यह किरदार झील मेहता ने निभाया था उन्होंने भी अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए शो छोड़ दिया था. फिलहाल निधि ट्रैवल व्लॉग बनाने में बिजी रहती हैं. वहीं शो में सोनू का किरदार अब पलक सिंधवानी निभा रही हैं.
9/9
![गुरुचरण, जिन्हें शो में सोढ़ी के किरदार के लिए पसंद किया गया था ने नेहा मेहता के साथ ही शो छोड़ने का फैसला किया था. ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने मेकर्स के साथ किसी भी विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया और शो से अलग होने के अपने कारणों को खुलकर खुलासा भी किया था. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/5734bdf28813660e3b733a6b0cd416ce64ec5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुचरण, जिन्हें शो में सोढ़ी के किरदार के लिए पसंद किया गया था ने नेहा मेहता के साथ ही शो छोड़ने का फैसला किया था. ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने मेकर्स के साथ किसी भी विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया और शो से अलग होने के अपने कारणों को खुलकर खुलासा भी किया था. उन्होंने कहा, "जिस समय मैंने शो छोड़ा था, उसी समय मेरे पिताजी की सर्जरी हुई थी. कुछ अन्य चीजें थीं जिन पर मुझे ध्यान देना था और जीवन आगे बढ़ता रहा. कुछ अन्य कारण थे जिनके कारण मैंने शो छोड़ा, लेकिन मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता."
Published at : 28 Jul 2023 10:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)