एक्सप्लोरर
LIC में की नौकरी, कभी चलाते थे लूना, अब लग्जरी कारों में घूमते हैं 'तारक मेहता', करोड़ों के हैं मालिक
Shailesh Lodha Net Worth: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर चुके शैलेश लोढ़ा आज एक शानदार लाइफ जीते हैं. लेकिन कभी वे LIC में नौकरी करते थे और लूना गाड़ी चलाया करते थे.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज में से एक है. यह पॉपुलर कॉमेडी शो जुलाई 2008 में शुरु हुआ था. जल्द ही यह शो अपने 16 साल पूरे करने वाला है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने हर उम्र के लोगों को अपना दीवाना बनाया है.
1/7

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता में इसकी कास्ट का सबसे बड़ा हाथ रहा है. शो में शुरू से ही अब तक कई कलाकार बने हुए हैं. जबकि कई कलाकारों ने सालों तक शो का साथ देने के बाद इसे छोड़ दिया था. उन्हीं में से एक कलाकार है शैलेश लोढ़ा. शैलेश 'तारक मेहता' का रोल निभाया करते थे.
2/7

LIC में करते थे नौकरी- आज शैलेश एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन कभी LIC में नौकरी किया करते थे. उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में यह खुलासा किया है. शैलेश ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैंने एलआईसी में नौकरी की. क्लैनिकल जॉब था, एलआईसी में.'
3/7

कभी लूना चलाते थे शैलेश- शैलेश आज लग्जरी कारों में घूमते हैं. उनके पास सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है. लेकिन कभी वे लूना चलाया करते थे. उन्होंने कहा था कि ग्रेजुएट होने के बाद मैंने पहली गाड़ी लूना मोपेड खरीदी थी. आरजे 24, 0309 उसका नंबर था.
4/7

लूना की तारीफ में एक्टर ने कहा था कि, 'मैं शहर में निकला, बैडमिंटन का रैकेट लेके घुमाता हुआ कि क्या बात है और वो अकेली एक ऐसी गाड़ी थी जो पेट्रोल खत्म होने के बाद भी चलती थी (पैडल से). पहले के दिन याद आ गए.'
5/7

अब हैं लग्जरी कारों के मालिक- पहली गाड़ी लूना मोपेड खरीदने वाले शैलेश आज लग्जरी कारों में घूमते हैं. शैलेश के मुताबिक उनके पास ऑडी Q3, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज GLS e350d जैसी लग्जरी गाड़ियां है.
6/7

'तारक मेहता' शो से मिली खास पहचान- अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी कविताओं से भी लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले शैलेश को असली पहचान 'तारक मेहता' शो से मिली थी. वे शुरुआत से ही इससे जुड़े थे. लेकिन कई सालों के बाद उन्होंने यह शो छोड़ दिया था.
7/7

करोड़ों के मालिक हैं शैलेश- शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता' शो और कवि सम्मेलनों से अच्छी खासी कमाई भी की है. मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों के मालिक शैलेश की नेटवर्थ 7 से 8 करोड़ रुपये है.
Published at : 17 Jul 2024 07:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
