‘शाका लाका बूम बूम’ के सभी किरदार अब कैसे दिखते हैं? तब और अब की तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप
Shaka Laka Boom Boom Star Cast: अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं, तो आप शाका लाका बूम बूम की जादुई पेंसिल के बारे में अच्छे से जानते होंगे. एक समय था, जब कॉमेडी-ड्रामा सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) को देखने के लिए हर बच्चा एक्साइटेड रहता था. 2000 में डीडी नेशनल पर शुरू हुए इस शो का हर एक किरदार लोगों के दिलों में बंसता था. शो के सितारे अब बड़े हो चुके हैं, जिन्हें पहचानना मुश्किल है. आइए आपको शाका लाका बूम बूम के किरदारों की तब और अब की तस्वीरें दिखाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) 10 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. उन्हें संजू के रोल में खूब प्रसिद्धि मिली है.
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने शो में करुणा का किरदार निभाया था. अब वह साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं और अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों को लुभा रही हैं.
शो में टीटो के नाम से मशहूर मधुर मित्तल (Madhur Mittal) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने नाम बन चुके हैं. उन्होंने टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से एक सुपरहिट फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ है.
‘शाका लाका बूम बूम’ के झुमरू यानी आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia) ने कई सीरियल्स में काम किया है, जिनमें ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘अदालत’ शामिल हैं.
शो में जगू के रूप में नाम कमाने वाले अदनान जेपी (Adnan JP) ने यूं तो टीवी इंडस्ट्री में अपना किरदार से खूब चर्चा बटोरी. लेकिन अब एक्टर दुबई में विज्ञापन एंजेसी में काम करते हैं.
शो की संजना उर्फ रीमा वोहरा (Reema Wohra) अब बेहद खूबसूरत हो गई हैं. उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम किया है और अब वह कन्नड़ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -