'अरे मार्केट में नई आई है', जब शक्ति फेम एक्ट्रेस ने बताई इंडस्ट्री की सच्चाई, Casting Couch और स्ट्रगल के दिन याद कर छलक पड़े थे आंसू
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिन और कास्टिंग काउच के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था, 'मेरे पेरेंट्स ने मेरा हमेशा साथ दिया है. मेरी मां मेरे साथ मुंबई भी आई थीं. दिल्ली में मेरी लाइफ अच्छी चल रही थी. लेकिन मुंबई में कौन स्ट्रगल नहीं करता.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगे उन्होंने बताया, 'शुरुआत में मुझे काम मिला. मैंने छोटा-छोटा काम करना शुरू किया. मैंने हर दिन 1 से 2 हजार रुपये के लिए काम किया. ऑडिशन के वक्त मैंने कास्टिंग काउच झेला. ये हर इंडस्ट्री में होता है. लड़की और यहां तक की लड़के भी मोलेस्ट होते हैं. मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाहर भी काम किया और ये वहां भी होता है.'
सोनम ने बताया, 'हालांकि, मैंने हमेशा अपने टैलेंट पर भरोसा किया. मेरे पेरेंट्स मेरे साथ थे. मुझे पता था भले ही काम लेट से मिले लेकिन मिलेगा जरुर. इस सब में 10 साल लगे. मैंने बहुत स्ट्रगल किया है. मैं ऑडिशन देती थी और सिलेक्ट नहीं होती थी.'
'एक समय ऐसा था जब मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं थे. मुझे किराया भरना होता था. मैं मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं और अपने पेरेंट्स पैसे नहीं ले सकती थी. मैं दूसरों को ऑडिशन्स में अच्छे कपड़े और मेकअप में देखती थी. मेरे पास जो एक चीज थी वो था कॉन्फिडेंस.' ये बताते हुए एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बताते हुए कहा था, 'मैंने कास्टिंग काउच झेला है. जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो मैंने उस आदमी को इग्नोर किया और वापस मुड़कर उस तरफ नहीं देखा. उससे कभी बात नहीं की.'
'हर किसी को फेस करना पड़ता है. उन्हें हमें टारगेट करने का चांस मिल जाता है, वो सोचते हैं कि 'अरे ये मार्केट में नई आई है.' ये हमारे ऊपर है कि हम कौनसा रास्ता चुनते हैं. मैं कभी भी रातभर में स्टार नहीं बनना चाहती थी.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -