Shaktimaan के लिए मुकेश खन्ना ने उधार लेकर बनाया था सुपरहीरो शो, जानें दिलचस्प किस्सा
मुकेश खन्ना का फेमस सीरियल शक्तिमान जो सुपरहीरो पर आधारित था अब एक बार फिर आने वाला है. 90 के दशक में इस शो ने हर किसी के दिल को छू लिया था. अब 2024 में आप शक्तिमान का नया अवतार देखने को मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश खन्ना ने ढेरों फिल्में कीं लेकिन उनकी पहचान इसी सीरियल से हुई और वो भारतीय बच्चों के पहले सुपरहीरो बने. उस समय मुकेश खन्ना ने उस सीरियल को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था लेकिन किसी वजह से शो बंद कर दिया था.
अब मुकेश खन्ना एक बार फिर इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस करेंगे. मुकेश खन्ना की प्रोडक्शन कंपनी एमके फिल्म्स के तहत ही इस शो को बनाया जाएगा. मुकेश खन्ना काफी सालों से फिल्मों में नहीं आए फिर भी उनकी अच्छी खासी संपत्ति है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश खन्ना के पास इस समय 22 से 25 करोड़ रुपए संपत्ति है. मुकेश खन्ना भीष्म इंटरनेशनल के फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं. इनकी कमाई इस प्रोडक्शन कंपनी के अलावा यूट्यूब चैनल से भी होती है जो इसी नाम से है.
मुकेश खन्ना के यूट्यूब पर 1.3 मिलियन सबस्क्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी मुकेश खन्ना काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने नए शक्तिमान की अनाउंसमेंट कर दी है जो जल्द ही आपको देखने को मिलेगा.
शक्तिमान बनाने का आइडिया मुकेश खन्ना को आया और वो राजश्री के पास ये आइडिया ले गए. उन्हें आइडिया तो पसंद आया लेकिन ज्यादा सहमति नहीं जताई. मुकेश खन्ना ने खुद ही इसे बनाने का फैसला किया.
उस समय कुछ रुपया कम पड़ने के कारण मुकेश खन्ना ने अपने दोस्तों से उधार पैसे लिए. इसके बदले उनके दोस्तों ने उनसे 50 प्रतिशत की पार्टनरशिप मांग ली थी. मुकेश ने वो डील कैंसिल की और पैसे वापस कर दिया.
बताया जाता है कि बाद में अंबू मुरारका ने उन्हें 75 लाख रुपए दिए और ये पैसे मुकेश खन्ना ने 2 सालों में चुकाए थे. 13 सितंबर 1997 से लेकर 27 मार्च 2005 पर दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -