सालों बाद फिर याद आईं Shaktimaan की गीता विश्वास, लुक इतना बदला कि पहचानना हो जाएगा मुश्किल
साल 1997 में मुकेश खन्ना का शो 'शक्तिमान' काफी पॉपुलर रहा. सुपरहीरो पर आधारित इस शो में शक्तिमान की प्रेमिका गीता विश्वास होती हैं और इस किरदार को वैष्णवी महंत यानी वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने निभाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैष्णवी ने 90 के दशक में इंडस्ट्री में कदम रखा था और टीवी सीरियल समेत कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसके साथ ही वे तमिल और तेलुगु में भी काम कर चुकी हैं.
बॉलीवुड में उन्होंने कई सी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही कुछ और फिल्मों में भी वे नजर आईं लेकिन उनके काम को 'शक्तिमान' जैसी लोकप्रियता नहीं मिली.
9 सितंबर 1974 को मुंबई में जन्मीं वैष्णवी महंत ने Leslie Macdonald से शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी Margaret Macdonald हैं. वैष्णवी अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही रहती हैं.
वैष्णवी ने साल 1988 में फिल्म वीराना से अपने करियर की शुरुआत टीनएज में की थी. इसके बाद वे बंबई का बाबू, रोजा, लाडला, बरसात की एक रात जैसी फिल्मों में नजर आईं.
टीवी पर वैष्णवी ने शक्तिमान, मिले जब हम तुम, कसौटी जिंदगी की, टशन-ए-इश्क, दिव्य-दृष्टि, मिटेगी लक्ष्मण रेखा, यंग ड्रीम्स, ऐ मेरे हमसफर और दिल से दिल तक जैसे डेली सोप्स में नजर आ चुकी हैं.
वैष्णवी का काम सबसे ज्यादा शक्तिमान में पसंद किया गया और आज भी लोग उन्हें गीता विश्वास के नाम से ही जानते हैं. उनका ये किरदार लोगों के दिलों में उतर गया था और लोगों का उन्हें खूब प्यार मिला.
अब वैष्णवी 49 साल की हैं और टीवी सीरियल्स में अभी भी एक्टिव हैं. अपनी फैमिली और काम से समय निकालकर फैंस के लिए वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -