एक मुक्के पर सैकड़ों शैतानों को कैसे हवा में उड़ा देता था शक्तिमान? कभी जानने की कोशिश की है आपने
साल 1997 में एक ऐसा शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होता था जो बच्चों और बड़ों सभी का फेवरेट हुआ करता था. इस शो को भारत का पहला सुपरहीरो भी कहा जाता है. इस शो का नाम 'शक्तिमान' है जिसमें मुकेश खन्ना लीड रोल में नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाम कौशल ने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया था बल्कि साउथ की भी कई फिल्मों में हीरो को एक्शन करने के गुण सिखाए हैं. शाम कौशल का एक सफल करियर रहा है और आज भी वो फिल्मों में काम करते हैं.
शक्तिमान खूंखार शैतानों को मुक्का मारकर उन्हें हवा में उड़ा देते थे. एक से बढ़कर एक एक्शन सीन किया करते थे. क्या आपको पता है वो एक्शन, स्टंट और बेहतरीन कलाबाजी शक्तिमान को कौन सिखाता था?
'शक्तिमान' सीरियल में स्टंट डायरेक्टर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल थे. शाम कौशल उस दौर के फेमस स्टंट डायरेक्टर हुआ करते थे जिन्होंने संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सनी देओल जैसे एक्शन हीरो को फाइट सीन बेहतर बनाने के गुण सिखाए.
शाम कौशल अपनी वाइफ दोनों बेटे विक्की और सनी कौशल के साथ मुंबई में रहते हैं. वहीं शाम कौशल की बड़ी बहू कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. विक्की और कैटरीना ने साल 2021 में शादी की थी.
मुकेश खन्ना ने शाम कौशल को 'शक्तिमान' में बतौर स्टंट डायरेक्टर लिया था. उनके काम को 80 और 90 के दशक में खूब पसंद किया जाता था. हाल ही में उन्होंने फिल्म गदर 2 में भी स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है.
शाम कौशल पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं जो 80's के समय मुंबई काम के सिलसिले में आए थे. साल 1990 में शाम कौशल को मलयालम फिल्म इंजरजालम में बतौर एक्शन डायरेक्टर कास्ट किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -