एक्सप्लोरर
अपनी तस्वीरों से बिजलियां गिरानी वाली एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड इंडस्ट्री का कच्चा चिट्ठा, बोलीं - यहां काम के बदले मिलता है..
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले सच के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यहां काम के बदले सेक्स की डिमांड की जाती है.
![टीवी की दुनिया से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले सच के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यहां काम के बदले सेक्स की डिमांड की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/922e76a076b77feca785f36dee0b2a861675930482528632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड इंडस्ट्री का कच्चा चिट्ठा
1/6
![बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को कास्टिंग काउच का सामना करना कोई नई बात नहीं है. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी इससे अछूती नहीं रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800ae76e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को कास्टिंग काउच का सामना करना कोई नई बात नहीं है. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी इससे अछूती नहीं रही हैं.
2/6
![एक इंटरव्यू में खुद शमा ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की थी और कहा था कि काम के बदले यहां सेक्स मांगना जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने की हिम्मत किसी में नही होनी चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b96c22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में खुद शमा ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की थी और कहा था कि काम के बदले यहां सेक्स मांगना जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने की हिम्मत किसी में नही होनी चाहिए.
3/6
![शमा सिकंदर ने अपने एक बयान में कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd908599.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा सिकंदर ने अपने एक बयान में कहा, "मैं इंडस्ट्री में नई थी तो कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने मुझे उनसे दोस्ती करने की इच्छा जताई. मैंने सोचा कि अगर हम साथ काम नहीं करेंगे तो हम दोस्त कैसे हो सकते हैं. लेकिन काम के बदले सेक्स की मांग करना मुझे गलत लगता है. यह सबसे निचला स्तर है. मेरी राय में, इस तरह की मांग करने वाला एक बहुत ही कमजोर व्यक्ति होते हैं."
4/6
![शमा ने भी माना कि इन दिनों इंडस्ट्री में कई बदलाव हुए हैं और इस संबंध में स्थिति में सुधार हुआ है. आज की पीढ़ी प्रोफेशनल हो गई है. वे काम के बदले सेक्स नहीं चाहते. वह आपके साथ सम्मान से पेश आते हैं और बदले में सम्मान ही चाहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566012a33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा ने भी माना कि इन दिनों इंडस्ट्री में कई बदलाव हुए हैं और इस संबंध में स्थिति में सुधार हुआ है. आज की पीढ़ी प्रोफेशनल हो गई है. वे काम के बदले सेक्स नहीं चाहते. वह आपके साथ सम्मान से पेश आते हैं और बदले में सम्मान ही चाहते हैं.
5/6
![शमा ने कहा कि कास्टिंग काउच केवल टीवी या बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, यह अन्य जगहों पर मौजूद है. शमा ने किसी का नाम लिए बिना इशारा किया कि उनके पास कुछ प्रतिष्ठित निर्माताओं से कई ऑफर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefb771c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा ने कहा कि कास्टिंग काउच केवल टीवी या बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, यह अन्य जगहों पर मौजूद है. शमा ने किसी का नाम लिए बिना इशारा किया कि उनके पास कुछ प्रतिष्ठित निर्माताओं से कई ऑफर हैं.
6/6
![शमा को काम के बदले सेक्स के ऑफर बड़े निर्माताओं ने दिए थे. शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' और 'बालवीर' जैसे शो में काम किया है. इसके अलावा वह नील नितिन मुकेश के बायपास रोड में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/032b2cc936860b03048302d991c3498f73133.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा को काम के बदले सेक्स के ऑफर बड़े निर्माताओं ने दिए थे. शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' और 'बालवीर' जैसे शो में काम किया है. इसके अलावा वह नील नितिन मुकेश के बायपास रोड में नजर आई थीं.
Published at : 09 Feb 2023 01:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)