Celeb Rakhi Brothers: शमिता शेट्टी से रश्मि देसाई तक, इन एक्ट्रेसेस ने अपने को-स्टार को ही बनाया अपना राखी ब्रदर
TV Celeb Rakhi Brothers: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है. इस खूबसूरत बंधन को हर साल रक्षा बंधन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. टीवी इंडस्ट्री में कई भाई-बहन की जोड़ी है, जिनका खून का रिश्ता भले ना हो, लेकिन उनके बीच राखी रिश्ता जरूर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस सारा खान के राखी ब्रदर ‘ससुराल गेंदा फूल’ के एक्टर जय सोनी हैं. एक इंटरव्यू में जय ने खुलासा किया था कि जब दोनों ताइवान गए थे, तब उनके बीच भाई-बहन का बॉन्ड बना था.
टीवी एक्टर मृणाल जैन ग्लैमरस एक्ट्रेस रश्मि देसाई के राखी ब्रदर हैं. दोनों ने ‘उतरन’ में स्क्रीन शेयर किया था.
टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बरुन सोबती की राखी सिस्टर एक्ट्रेस दलजीत कौर हैं. दोनों ने सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में साथ काम नहीं किया था.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख के राखी ब्रदर ‘ये है मोहब्बतें’ के एक्टर पंकज भाटिया हैं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
दलजीत कौर को ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में एक नहीं दो राखी ब्रदर्स मिले थे. बरुन के अलावा उन्होंने अक्षय डोगरा को भी अपना राखी ब्रदर बनाया था.
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के राखी ब्रदर अभिषेक वर्मा हैं. अभिषेक वर्मा ‘ये है मोहब्बतें’ शो में काम कर चुके हैं.
‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम राजीव अदातिया एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के राखी ब्रदर हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -