Happy Birthday Sharad Kelkar: 'बाहुबली' को अपनी दमदार आवाज देकर छा जाने वाले Sharad Kelkar के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे
शरद केलकर (Sharad Kelkar) एक ऐसा नाम हैं जो टीवी से लेकर बड़े पर्दे सब पर नजर आता हैं. मॉडलिंग हो, स्टेज शो, फिल्म या सीरियल में अभिनय हो या फिर वॉयस ओवर ही सही शरद की इन जगहों पर खूब डिमांड रहती हैं. वो शरद केलकर ही थे जिसने बाहुबली को अपनी दमदार आवाज देकर उनके किरदार को और निखार दिया. शरद आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं चलिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशरद केलकर मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ, बहुत छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया. यही वजह है कि वो अपनी मां और बहन के काफी करीब हैं. इन्होंने ही शरद को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. शरद ने ग्वालियर के प्रेस्टिज इंस्टिट्यूट ऑफ मार्केटिंग एंड रिसर्च से एमबीए की, शुरुआती दिनों में उन्होंने फिजिकल ट्रेनर के तौर पर भी काम किया.
उनके अभिनय की दुनिया में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. 2002 में वो अपने दोस्त से मिलने कुछ दिनों के लिए मुंबई गए. जहां ग्रासिम मिस्टर इंडिया इवेंट के बारे में पता चला. शरद ने ऐसे ही इस इवेंट में हिस्सा ले लिया, तब शायद ही उन्हें पता होगा कि उनका ये कदम उन्हें एक्टिंग में खीच लाएगा. इस दौरान कुछ स्पॉन्सर की नजर उन पर पड़ गई.
साल 2005 में शरद ने दूरदर्शन के टीवी सीरियल आक्रोश से की. अपने अभिनय के दम पर वो आगे बढ़ते चले गए. शरद ने भाभी, रात होने को है, बैरी पिया, उतरन जैसे कई सीरियल किए.
धारावाहिक के अलावा वो कई रियल्टी शो होस्ट भी कर चुके हैं या फिर उनका हिस्सा बन चुके हैं. शरद ने 'रॉक-एन-रोल', 'सारेगामापा चैलेंज' 'पति-पत्नी' और वो जैसे शो होस्ट किए और नच बलिए-2 में बतौर कंटेस्टेट भी शामिल हुए.
एक तरफ शरद छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ फिल्मों में भी उन्हें खूब काम मिल रहा था. 2004 में हलचल फिल्म से डेब्यू करने के बाद वो 'अ पेइंग घोस्ट', 'मोहन जोदड़ो', 'रॉकी हैंडसम', 'सरदार गब्बर सिंह', 'गेस्ट इन लंदन', 'राक्षस', 'भूमि' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए.
एक्टिंग के साथ-साथ उनकी आवाज भी काफी दमदार हैं. उन्होंने ही फिल्म बाहुबली में अमरेन्द्र बाहुबली के किरदार को अपनी दमदार आवाज दी. शरद हॉलीवुड के फेवरेट वॉयस ओवर आर्टिस्ट में से एक हैं.
शरद ने साल 2005 में ही अपनी को स्टार कीर्ति गायकवाड़ से शादी कर ली. दोनों की एक बेटी हैं. ये कपल एक खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -